आवारा कुत्तों पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को सोनाक्षी सिन्हा ने बताया निराशाजनक, बोलीं- कुत्ते कोई समस्या नहीं, वे पीड़ित हैं

Edited By suman prajapati, Updated: 14 Aug, 2025 04:29 PM

sonakshi sinha called the supreme court decision on stray dogs disappointing

दिल्ली-एनसीआर में लगातार बढ़ रहे आवारा कुत्तों के हमलों और जनता की सुरक्षा को लेकर चिंता जताते हुए सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में बड़ा फैसला सुनाया है। अदालत ने साफ कहा है कि अब समय आ गया है कि सड़कों पर घूमते खतरनाक कुत्तों पर नियंत्रण किया जाए, ताकि...

मुंबई. दिल्ली-एनसीआर में लगातार बढ़ रहे आवारा कुत्तों के हमलों और जनता की सुरक्षा को लेकर चिंता जताते हुए सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में बड़ा फैसला सुनाया है। अदालत ने साफ कहा है कि अब समय आ गया है कि सड़कों पर घूमते खतरनाक कुत्तों पर नियंत्रण किया जाए, ताकि बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों की जान जोखिम में न रहे। वहीं, बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने दिल्ली-एनसीआर से कुत्तों को किसी दूसरी जगह भेजने से संबंधित उच्चतम न्यायालय के निर्देश की आलोचना करते हुए इसे निराशाजनक बताया। 

 

सोनाक्षी ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “दिन-ब-दिन हम यह दिखा रहे हैं कि एक समाज के रूप में हम कितने भाव शून्य हो गए हैं। हर दिन निराशाजनक है।” उन्होंने लिखा, “आवारा कुत्ते कोई समस्या नहीं हैं। वे पीड़ित हैं। भय, भूख, बीमारी, उपेक्षा, क्रूरता और परित्याग के शिकार। वे बिना आश्रय, बिना टीकाकरण, बिना नसबंदी के रहते हैं। सड़कों पर बच्चों को जन्म देते हैं, और अपने बच्चों को भी इसी तरह के हालात का सामना करते देखते हैं।”

PunjabKesari

 

उन्होंने कहा कि कुत्तों को भीड़भाड़ वाले आश्रय स्थलों में भेजने से वे अपनी आजादी खो देंगे। यह पशु कल्याण नहीं है। आवारा कुत्तों की नसबंदी और टीकाकरण ही असली व मानवीय समाधान है।


बता दें, इससे पहले वीर दास, जाह्नवी कपूर, वरुण धवन और वरुण ग्रोवर समेत कई हस्तियों ने इस निर्देश की आलोचना की है। जॉन अब्राहम ने भी उच्चतम न्यायालय और दिल्ली सरकार को संबोधित करते हुए एक पत्र लिखा है। न्यायमूर्ति जे बी पारदीवाला और न्यायमूर्ति आर. महादेवन की पीठ ने अपने फैसले में कहा कि आवारा कुत्तों के काटने से खासकर बच्चों में रेबीज होने की समस्या "बेहद गंभीर" है। अदालत ने दिल्ली के अधिकारियों को छह से आठ हफ्तों में लगभग 5,000 कुत्तों के लिए आश्रय स्थल बनाने का काम शुरू करने का निर्देश दिया है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!