Edited By suman prajapati, Updated: 14 Aug, 2025 11:19 AM

एक तरफ जहां सुप्रीम कोर्ट ने अवारा कुत्तों को लेकर कड़ा फैसला लिया है, जिसका अधिकतर लोग विरोध कर रहे हैं। तो दूसरी तरफ सुपरस्टार मिथुन चक्रवर्ती का कुत्तों के प्रति लगाव और प्यार लोगों के लिए बड़ी प्रेरणा साबित हो रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, मिथुन...
मुंबई. एक तरफ जहां सुप्रीम कोर्ट ने अवारा कुत्तों को लेकर कड़ा फैसला लिया है, जिसका अधिकतर लोग विरोध कर रहे हैं। तो दूसरी तरफ सुपरस्टार मिथुन चक्रवर्ती का कुत्तों के प्रति लगाव और प्यार लोगों के लिए बड़ी प्रेरणा साबित हो रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, मिथुन चक्रवर्ती ने अपनी लगभग 45 करोड़ रुपये की संपत्ति अपने पालतू कुत्तों के नाम कर दी है। इतना ही नहीं, उन्होंने करीब 116 कुत्तों को गोद लिया हुआ है और इन सभी के लिए खास इंतज़ाम भी कर रखे हैं।
कुत्तों के लिए बनाया खास फार्महाउस
मिथुन दा ने मुंबई के मड आइलैंड में लगभग 1.5 एकड़ में फैला एक विशाल फार्महाउस बनवाया है, जहां उनके सभी 116 कुत्ते आराम से रहते हैं। इस फार्महाउस में हर कुत्ते के लिए अलग कमरा बनाया गया है, जिसमें खेलने के लिए खिलौने, खाने-पीने का खास इंतजाम, हेल्थ चेकअप और मेडिकल सुविधा भी मौजूद हैं। इसके अलावा फार्महाउस में कई नौकर और केयरटेकर भी काम करते हैं, जो दिन-रात इन कुत्तों की देखभाल करते हैं।
छुट्टियों में भी साथ रहते हैं कुत्ते
मिथुन अपने पालतू कुत्तों को सिर्फ फार्महाउस में नहीं रखते, बल्कि जब वह कहीं बाहर घूमने या छुट्टियों पर जाते हैं, तो कई बार कुत्तों को भी साथ ले जाते हैं। उनका मानना है कि ये कुत्ते सिर्फ जानवर नहीं, बल्कि उनके परिवार हैं।