'खोपड़ी सनक गई तो एक के बाद एक ब्रह्मोस चलेंगे' सिंधु जल पर बिलावल भुट्टो को मिथुन चक्रवर्ती की चेतावनी

Edited By Smita Sharma, Updated: 12 Aug, 2025 01:53 PM

mithun chakraborty tsunami warning to bilawal bhutto s war threat to india

ऑपरेशन सिंदूर में करारी मात झेलने के बाद लगातार पाकिस्तानी नेता भारत के खिलाफ बयानबाजी और गीदड़भभकी से बाज नहीं आ रहे हैं।पहले सेना प्रमुख मुनीर ने परमाणु हमले की धमकी दी और फिर बिलावल ने सिंधु जल संधि को लेकर भारत के खिलाफ युद्ध की धमकी दे दी। इसके...


मुंबई: ऑपरेशन सिंदूर में करारी मात झेलने के बाद लगातार पाकिस्तानी नेता भारत के खिलाफ बयानबाजी और गीदड़भभकी से बाज नहीं आ रहे हैं।पहले सेना प्रमुख मुनीर ने परमाणु हमले की धमकी दी और फिर बिलावल ने सिंधु जल संधि को लेकर भारत के खिलाफ युद्ध की धमकी दे दी। इसके बाद बीजेपी नेता और एक्टर मिथुन चक्रवर्ती) ने सिंधु जल संधि में बदलाव को लेकर पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी की भारत को दी गई चेतावनी की आलोचना की। एक्टर से भारतीय जनता पार्टी के नेता बने धमकी देते हुए कहा-'अगर ऐसी बातें करते रहेंगे और हमारी खोपड़ी सनक गई तो फिर एक के बाद एक ब्रह्मोस चलेंगे।' 

PunjabKesari

उन्होंने आगे कहा- 'हमने एक ऐसा बांध बनाने के बारे में भी सोचा है, जहां 140 करोड़ लोग पेशाब करेंगे। उसके बाद हम बांध खोल देंगे और सुनामी आ जाएगी। मुझे पाकिस्तान के लोगों से कोई शिकायत नहीं है। मैंने यह सब उनके (बिलावल भुट्टो) लिए कहा है।'


बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने एक कार्यक्रम में कहा- 'भारत अगर सिंधु जल समझौते को बहाल नहीं करता तो ये हमारे इतिहास, संस्कृति और सभ्यता पर हमला है.' इसके साथ ही बिलावल भुट्टो ने भारत पर पाकिस्तान को पानी से वंचित करने की साजिश का आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि भारत की जल नीति आक्रामक है।बिलावल ने अपने भाषण के दौरान यह भी कहा कि युद्ध की स्थिति में पाकिस्तान के लोग भारत का सामना करने की ताकत रखते हैं।अगर ऐसा हुआ तो पाकिस्तान सभी छह नदियों को वापस ले सकता है।'

बिलावल की यह टिप्पणी पाकिस्तानी सेना प्रमुख फील्ड मार्शल असीम मुनीर द्वारा अमेरिकी धरती से परमाणु हमले की धमकी देने के कुछ ही घंटों बाद आई है। मुनीर ने कहा था कि अगर अस्तित्व को खतरा हुआ तो इस्लामाबाद अपने परमाणु हथियारों का इस्तेमाल भारत सहित आधी दुनिया को तबाह करने के लिए कर सकता है। हम एक परमाणु राष्ट्र हैं। अगर हमें लगता है कि हम डूब रहे हैं, तो हम आधी दुनिया को अपने साथ ले जाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि हम भारत द्वारा बांध बनाने का इंतजार करेंगे और जब वे ऐसा करेंगे तो हम उसे नष्ट कर देंगे। मुनीर ने यह टिप्पणी अमेरिका की यात्रा के दौरान की।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!