Edited By suman prajapati, Updated: 12 Aug, 2025 12:00 PM

लोकप्रिय सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर असफिया खान का एक भीषण सड़क हादसे में दुखद निधन हो गया है। यह हादसा मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे पर पनवेल के पास हुआ, जिसमें असफिया की मौत हो गई और उनके साथ गाड़ी में सवार चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
मुंबई. लोकप्रिय सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर असफिया खान का एक भीषण सड़क हादसे में दुखद निधन हो गया है। यह हादसा मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे पर पनवेल के पास हुआ, जिसमें असफिया की मौत हो गई और उनके साथ गाड़ी में सवार चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे की पूरी जानकारी
पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक, हादसा उस वक्त हुआ, जब कार का ड्राइवर नूर आलम खान तेज रफ्तार में और लापरवाही से टोयोटा अर्बन क्रूजर (UP 32 MU 2287) चला रहा था। कार बेकाबू हो गई और 3-4 बार पलट गई, जिससे वाहन पूरी तरह चकनाचूर हो गया। घटना के बाद असफिया को गंभीर हालत में पनवेल के एमजीएम अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया।
कौन थीं असफिया खान?
असफिया खान लखनऊ की रहने वाली थीं और सोशल मीडिया पर एक जाना-माना चेहरा थीं। इंस्टाग्राम पर उनके 2.33 लाख फॉलोअर्स थे। वो अक्सर अपनी डेली लाइफ, ट्रेंडिंग गानों पर रील्स और ब्रांड्स के साथ कॉलैब्स शेयर करती थीं। उनकी 1,000 से ज्यादा पोस्ट इंस्टाग्राम पर मौजूद हैं, जो दर्शाती हैं कि वो कितनी एक्टिव और पॉपुलर थीं।
फॉलोअर्स में शोक की लहर
असफिया के अचानक निधन की खबर से उनके फैंस और फॉलोअर्स सदमे में हैं। सोशल मीडिया पर लोग उनकी तस्वीरें शेयर कर श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
उनके इंस्टाग्राम प्रोफाइल की आखिरी पोस्ट पर भी हजारों कमेंट्स आ चुके हैं, जिसमें फॉलोअर्स गहरा दुख और अविश्वास जता रहे हैं।