आलीशान महल छोड़ किराए के मकान में रहेंगे आमिर खान, 24.5 लाख प्रति महीने के रेंट पर लिए 4 अपार्टमेंट्स

Edited By suman prajapati, Updated: 05 Aug, 2025 09:57 AM

aamir khan left his luxurious house will pay this much rent for 4 flats

सुपरस्टार आमिर खान जहां इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म कूली को लेकर चर्चा में हैं। वहीं, हाल ही में उन्होंने कुछ दिनों के लिए मुंबई के बांद्रा वेस्ट में शिफ्ट होने का फैसला किया है। एक्टर ने पाली हिल में 4 लग्जरी अपार्टमेंट्स किराए पर लिए हैं, जिनका...

मुंबई. सुपरस्टार आमिर खान जहां इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म कूली को लेकर चर्चा में हैं। वहीं, हाल ही में उन्होंने कुछ दिनों के लिए मुंबई के बांद्रा वेस्ट में शिफ्ट होने का फैसला किया है। एक्टर ने पाली हिल में 4 लग्जरी अपार्टमेंट्स किराए पर लिए हैं, जिनका महीने का किराया 24.5 लाख रुपये है। तो आइए जानते हैं आखिर आमिर खान को किराए के मकान में रहने की नौबत क्यों आईं?

 


बताया जा रहा है कि आमिर खान के विर्गो हाउसिंग सोसाइटी में मौजूद फ्लैट्स में इन दिनों हाई-प्रोफाइल रीडेवलपमेंट का काम चल रहा है।

 

प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन डॉक्यूमेंट्स के अनुसार, आमिर खान ने मई 2025 से मई 2030 तक के लिए पांच साल का लीज एग्रीमेंट साइन किया है, जिसमें 45 महीने की लॉक-इन अवधि शामिल है। इस डील में 1.46 करोड़ रुपये से अधिक का सिक्योरिटी डिपोजिट, 4 लाख रुपये की स्टांप ड्यूटी और 2,000 रुपये की रजिस्ट्रेशन फीस भी शामिल है। हर साल किराए में 5 फीसदी की बढ़ोतरी होगी।

 

रीडेवलपमेंट का चल रहा काम
विर्गो हाउसिंग सोसाइटी में मौजूद आमिर खान के फ्लैट्स अल्ट्रा-प्रीमियम सी-फेसिंग रेसिडेंसेज के साथ तैयार किए जा रहे हैं, जिनकी कीमत 1 लाख रुपये प्रति वर्ग फुट से भी अधिक मानी जा रही है। कुछ नए यूनिट्स की अनुमानित कीमत 100 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जा रही है।

शाहरुख खान भी रह रहे हैं किराए के मकान पर
बता दें, आमिर से पहले शाहरुख खान अपनी फैमिली संग किराए के मकान में शिफ्ट हुए थे। जब तक कि उनके बंगले मन्नत की मरम्मत का काम पूरा नहीं हो जाता, वो किराए पर ही रहेंगे।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!