दर्शकों के बीच थियेटर्स में धूम मचा रही फिल्म 'मस्ती 4' का गाना 'नागिन' रिलीज

Edited By Jyotsna Rawat, Updated: 26 Nov, 2025 02:49 PM

the song  naagin  from the film  masti 4

थियेटर्स में शानदार और सफल रन का आनंद ले रही 'मस्ती 4' की टीम ने अब दर्शकों की भारी डिमांड पर इसका बहुप्रतीक्षित नया गाना ‘नागिन’ रिलीज़ कर दिया है।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। थियेटर्स में शानदार और सफल रन का आनंद ले रही 'मस्ती 4' की टीम ने अब दर्शकों की भारी डिमांड पर इसका बहुप्रतीक्षित नया गाना ‘नागिन’ रिलीज़ कर दिया है। 'पकड़ पकड़', 'रसिया बलमा' और 'वन इन करोड़' जैसे वायरल हिट्स के बाद यह ताज़ा ट्रैक फिल्म की म्यूज़िकल लाइनअप में एक और धमाकेदार तड़का जोड़ता है, जो फ्रेंचाइज़ी की एनर्जी और मस्ती को और ऊंचा उठा रहा है।

मीट ब्रदर्स द्वारा कंपोज़ और मीट ब्रदर्स, दानिश साबरी, अमित गुप्ता और आदित्य जैन द्वारा गाया गया ‘नागिन’ एक हाई-वोल्टेज, जोशीला और धमाकेदार गाना है। यह गाना अपने बेबाक अंदाज़, फ्लर्टी वाइब और मास अपील के साथ 'मस्ती' यूनिवर्स की पहचान को पूरी तरह दर्शाता है। धड़कते बीट्स और चुलबुले माहौल का यह ताज़ा मिक्स सुनते ही झूमने पर मजबूर कर देता है।

इस गाने के विज़ुअल्स भी उतने ही रंगीन, स्टाइलिश और एनर्जेटिक हैं, जहां 'मस्ती 4' की कास्ट अपनी धांसू स्क्रीन प्रेज़ेंस और स्वैग से गाने को और भी खूबसूरत बना रही है।

मीट ब्रदर्स इस नए गाने के बारे में कहते हैं, “‘नागिन’ को हमने पूरी तरह उसी पागलपन और एनर्जी को मैच करने के लिए बनाया है, जिसे दर्शक 'मस्ती 4' में पसंद कर रहे हैं। ये बोल्ड है, कैची है, और इसमें वही देसी डांस ग्रूव है जिससे लोग तुरंत कनेक्ट होते हैं। हम एक ऐसा ट्रैक चाहते थे जो मज़ेदार, फेस्टिव और बिल्कुल लार्जर-दैन-लाइफ हो और ‘नागिन’ बिल्कुल वही फील देता है।”

गायक और लिरिसिस्ट दानिश साबरी ने अपनी बात रखते हुए कहा, “‘नागिन’ बनाते वक्त हमें बहुत मज़ा आया। ये चटपटा है, क्वर्की है और फिल्म की पूरी दीवानगी को पकड़ता है। इसका हुक खास तौर पर इस तरह लिखा है कि तुरंत जुबान पर चढ़ जाए। लोग हाई-एनर्जी ट्रैक मांग रहे थे, और ये उसी का जवाब है!”

मिलाप मिलन ज़वेरी निर्देशित 'मस्ती 4' अपने “लव वीज़ा” प्लॉट, यूके में शूट हुए भव्य विज़ुअल्स, स्टाइलिश प्रोडक्शन डिज़ाइन और ओजी तिकड़ी, रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय और आफताब शिवदासानी की शरारती केमिस्ट्री के साथ फ्रेंचाइज़ी को और बड़े स्तर पर ले जाती है। उनके साथ रूही सिंह, श्रेया शर्मा, एलनाज़ नोरोज़ी नज़र आती हैं, जबकि अरशद वारसी और नरगिस फाखरी स्पेशल अपीयरेंस में दिखाई देते हैं।

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Zee Music Company (@zeemusiccompany)

वेवबैंड प्रोडक्शन और जी स्टूडियोज़ द्वारा प्रस्तुत, मारुति इंटरनेशनल और बालाजी टेलीफिल्म्स के सहयोग से बनी इस फिल्म को ए. झुनझुनवाला, शिखा करण अहलूवालिया, इंद्र कुमार, अशोक ठकेरिया, शोभा कपूर, एकता कपूर और उमेश बंसल ने प्रोड्यूस किया है।

दर्शकों को 'मस्ती 4' की कॉमेडी, गड़बड़झाला, म्यूज़िक और पागलपन खूब पसंद आ रही है और ‘नागिन’ इस जश्न में एक और जबरदस्त धुन भर रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!