Edited By suman prajapati, Updated: 11 Aug, 2025 10:38 AM

बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान और उनकी पत्नी शूरा खान बहुत जल्द अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले हैं। हाल ही में अरबाज ने एक इंटरव्यू में इस खुशखबरी को खुद सबके सामने रखा था। उन्होंने बताया कि वह और उनकी पत्नी शूरा दोनों ही इस नई शुरुआत को लेकर बेहद...
मुंबई. बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान और उनकी पत्नी शूरा खान बहुत जल्द अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले हैं। हाल ही में अरबाज ने एक इंटरव्यू में इस खुशखबरी को खुद सबके सामने रखा था। उन्होंने बताया कि वह और उनकी पत्नी शूरा दोनों ही इस नई शुरुआत को लेकर बेहद उत्साहित हैं।
शूरा खान की प्रेग्नेंसी की हुई पुष्टि
काफी समय से ऐसी चर्चाएं थीं कि शूरा खान प्रेग्नेंट हैं, लेकिन फिर खुद अरबाज खान ने इस खबर की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि "हां, ये बात सच है। मैं इससे इनकार नहीं कर रहा हूं। मेरी फैमिली को भी इस बारे में पता है और अब सब लोग जान चुके हैं। ये एक बहुत ही खास और रोमांचक समय है हमारे लिए।"

हाल ही में शूरा खान का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वह मुंबई के एक रेस्टोरेंट के बाहर नजर आईं। इस दौरान उन्होंने कैजुअल लुक कैरी किया था, जिसमें वह शॉर्ट्स और फंकी हेयरस्टाइल में काफी क्यूट और स्टाइलिश लग रही थीं। फैंस को उनका यह बिंदास अंदाज़ काफी पसंद आ रहा है।

अरबाज पहले से हैं एक बेटे के पिता
गौरतलब है कि अरबाज खान इससे पहले एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा से शादी कर चुके हैं। उनके पहले बेटे का नाम अरहान खान है, जो अब 22 साल का हो चुका है। मलाइका से तलाक के बाद अरबाज ने 2023 में मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान से दूसरी शादी की थी। शूरा की उम्र अरबाज से 23 साल छोटी है।
जल्द आ सकती है खुशखबरी
बताया जा रहा है कि शूरा खान प्रेग्नेंसी के आखिरी चरण में हैं और जल्द ही बच्चे को जन्म दे सकती हैं। फैंस भी इस जोड़ी के पहले बच्चे के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।