Edited By Jyotsna Rawat, Updated: 28 Jul, 2025 01:29 PM

आमिर खान के घर आईपीएस अधिकारियों के आने की असली वजह अब सामने आ गई है।
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। आमिर खान के घर आईपीएस अधिकारियों के आने की असली वजह अब सामने आ गई है। आमिर की टीम के एक सदस्य ने बताया, 'इस बैच के आईपीएस ट्रेनी उनसे मिलना चाहते थे, इसलिए आमिर खान ने उन्हें अपने घर बुलाया और मिलकर बातचीत की।'
एक वीडियो सामने आया था जिसमें लग्ज़री बस में बैठे कई आईपीएस अधिकारी आमिर खान की बिल्डिंग में जाते दिखे। इसके बाद तरह-तरह की बातें फैलने लगीं — जैसे कि आमिर कोई ऐसा प्रोजेक्ट बना रहे हैं जिसमें सुरक्षा की ज़रूरत है। ये मुलाकात उस समय हुई जब उनकी लग्जरी कारों से जुड़ी कुछ खबरें भी चल रही थीं, जिससे उनकी टीम थोड़ी परेशान थी। वैसे आमिर खान पिछले कई सालों से अलग-अलग बैच के आईपीएस ट्रेनीज़ से मिलते रहे हैं। खासकर उनकी फिल्म सरफ़रोश के बाद, बहुत से आईपीएस अफसर उनसे मिलने की इच्छा जताते हैं।
हाल ही में आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर रिलीज हुई, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया। वो इन दिनों फिल्म की खास स्क्रीनिंग करवा रहे हैं और जल्द ही आमिर खान प्रोडक्शंस के आने वाले प्लान्स को लेकर एक बड़ा ऐलान भी करने वाले हैं।
एक्टिंग के मामले में आमिर खान के पास कुली है, जिसमें वो रजनीकांत के साथ नजर आएंगे। इसके अलावा, वो एक और फिल्म में भी काम करेंगे, जिसे लोकेश कनगराज द्वारा डायरेक्ट किया जाएगा।