Edited By Jyotsna Rawat, Updated: 22 Jul, 2025 05:49 PM

सलमान खान देश के सबसे बड़े सितारों में से एक हैं, जिन्हें पूरे देश से बहुत प्यार मिलता है। लेकिन जहां वो एक सुपरस्टार हैं, वहीं वो अपने परिवार से भी बहुत जुड़े हुए हैं।
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सलमान खान देश के सबसे बड़े सितारों में से एक हैं, जिन्हें पूरे देश से बहुत प्यार मिलता है। लेकिन जहां वो एक सुपरस्टार हैं, वहीं वो अपने परिवार से भी बहुत जुड़े हुए हैं। उन्हें अक्सर त्योहारों में परिवार के साथ खुशियां बांटते देखा जाता है। हाल ही में सलमान ने एक पुरानी याद ताजा करते हुए बताया कि कैसे उन्होंने अपने पापा की पुरानी बाइक को ठीक कराया और फार्महाउस में अपने भतीजों को बाइक चलाना सिखाया।
पिछले साल सलमान ने अपने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वो अपने पापा के साथ उनकी पुरानी बाइक के साथ नजर आए थे। उन्होंने फोटो के साथ लिखा था, "पापा की पहली बाइक, ट्रायम्फ टाइगर 100, 1956!" उस समय की यादें ताजा करते हुए सलमान ने कहा, "पापा ने ये बाइक सिर्फ 16 साल की उम्र में 4800 रुपए में खरीदी थी।" बाद में सलीम खान ने ये बाइक बेच दी थी, लेकिन वो अक्सर इस बाइक को याद करते रहते थे, खासकर सोहेल खान से बातचीत में। सलमान ने आगे बताया, "सोहेल ने ये बाइक ढूंढ निकाली। ये हैदराबाद के एक कबाड़खाने में पड़ी थी। हम इसे वहां से लेकर आए, जो पार्ट्स गायब थे वो भी इकट्ठा किए और इसे फिर से बनवाया।"

इंडियन सुपरक्रॉस रेसिंग लीग (ISRL) के सीजन 2 के लॉन्च पर, जहां सलमान खान ब्रांड एम्बेसडर हैं, उन्होंने अपने पिता सलीम खान से बाइक चलाना सीखने की यादें ताजा कीं। सलमान ने बताया कि ये हुनर उन्होंने अब अगली पीढ़ी को भी सिखाया है। उन्होंने कहा, "मैंने अपने भांजे अरहान (अरबाज खान का बेटा) और भतीजे निर्वान (सोहेल खान का बेटा) को हमारे फार्महाउस पर बाइक चलाना सिखाया। वो दोनों बारी-बारी से बाइक चलाते थे और कम उम्र में ही स्टंट्स भी करते थे। वो ऐसे मोड़ लेते थे कि बाइक का फुटरेस्ट जमीन से घिस जाता था।"
सलमान खान की आने वाली फिल्मों में इस बार भी बड़े मजेदार और जोश से भरे सिनेमा शामिल हैं। उनकी अगली फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' का पहला लुक आते ही सोशल मीडिया पर चर्चा शुरू हो गई और लोग इसे लेकर काफी उत्साहित हैं। वहीं, कबीर खान के साथ उनका फिर से काम करना खासकर अगर वो 'बजरंगी भाईजान 2' के लिए हो, तो ये उनके दिल छू लेने वाली कहानियों वाले दौर की वापसी भी हो सकती है, जैसा हमने उनके पुराने काम में देखा है।