Edited By suman prajapati, Updated: 15 Jul, 2025 05:28 PM

'पंचायत' सीरीज से घर-घर में मशहूर हुए एक्टर आसिफ खान को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। एक्टर को सोमवार की रात दिल का दौरा पड़ा, जिसके तुरंत बाद उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। तुरंत सही इलाज मिलने की वजह से एक्टर की जान खतरे से...
मुंबई. 'पंचायत' सीरीज से घर-घर में मशहूर हुए एक्टर आसिफ खान को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। एक्टर को सोमवार की रात दिल का दौरा पड़ा, जिसके तुरंत बाद उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। तुरंत सही इलाज मिलने की वजह से एक्टर की जान खतरे से बाहर है। अब उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

पोस्ट शेयर कर दी जानकारी
हार्ट अटैक के बाद नॉर्मल स्थित में आए आसिफ खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'पिछले 36 घंटों से इसे देखने के बाद मुझे एहसास हुआ है। जीवन छोटा है, एक दिन को भी हल्के में न लें, एक पल में सब कुछ बदल सकता है, आपके पास जो कुछ भी है और आप जो हैं, उसके लिए आभारी रहें। याद रखें कि आपके लिए कौन ज्यादा महत्वपूर्ण है और हमेशा उनकी कद्र करें। जीवन एक उपहार है, और हम धन्य हैं।'
बता दें, पंचायत के अलावा आसिफ 'मिर्जापुर', 'पाताल लोक' और कई फेमस वेब सीरीज में अपने दमदार किरदार से लोगों का दिल जीत चुके हैं। इसके अलावा हाल ही में उन्हें 'द भूतनी' और 'काकुड़ा' फिल्मों में भी देखा गया था।