'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के प्रीव्यू पर आर्यन खान ने पहली बार दी स्टेज स्पीच, पिता शाहरुख के लिए कही दिल छू लेने वाली बात

Edited By suman prajapati, Updated: 21 Aug, 2025 03:26 PM

aryan khan gave heart touching speech at the preview of the bads of bollywood

सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने आधिकारिक रूप से डायरेक्शन की दुनिया में कदम रख लिया है। उनकी पहली वेब सीरीज ‘The Bad Boyz of Bollywood’ का प्रीव्यू बुधवार शाम को रिलीज किया गया, जिसके लिए एक खास इवेंट का आयोजन किया गया था। यह इवेंट न केवल...

मुंबई. सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने आधिकारिक रूप से डायरेक्शन की दुनिया में कदम रख लिया है। उनकी पहली वेब सीरीज ‘The Bad Boyz of Bollywood’ का प्रीव्यू बुधवार शाम को रिलीज किया गया, जिसके लिए एक खास इवेंट का आयोजन किया गया था। यह इवेंट न केवल आर्यन के करियर के लिए खास था, बल्कि इसमें शाहरुख और गौरी की उपस्थिति ने इसे और भी यादगार बना दिया। इस इवेंट में सबसे खास पल तब आया जब आर्यन खान ने पहली बार मीडिया के सामने स्टेज पर स्पीच दी। 

PunjabKesari


इस इवेंट में आर्यन के पिता शाहरुख खान ने खुद स्टेज होस्ट किया, जो कि अपने आप में खास था। शाहरुख ने बेटे के सपनों को साकार होता देखा और एक सपोर्टिव पिता की तरह मंच पर मौजूद रहे। वहीं, मां गौरी खान भी इस मौके पर बेटे के साथ खड़ी दिखीं, जिन्होंने इस सीरीज को प्रोड्यूस भी किया है।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Voompla (@voompla)

स्टेज पर बोले आर्यन खान – ‘मैं नर्वस हूं’

इवेंट में पहली बार स्टेज पर बोलते हुए आर्यन खान ने कहा- "मैं बहुत ही नर्वस हूं। ये पहली बार है जब मैं स्टेज पर आकर कुछ कह रहा हूं। इसीलिए मैंने पिछले दो-तीन दिन से इसकी तैयारी शुरू कर दी थी। मैं इतना घबरा गया था कि टेलीप्रॉम्प्टर का भी प्लान बनाया था। यहां तक कि अगर लाइट चली जाए तो मैंने अपनी स्पीच काजल से हाथ पर भी लिख ली थी और टॉर्च भी साथ लाया हूं।" उनके इस हल्के-फुल्के अंदाज ने वहां मौजूद दर्शकों का दिल जीत लिया।

 

आर्यन की सबसे इमोशनल लाइन

इवेंट के सबसे भावुक पल में आर्यन ने कहा: "अगर मुझसे कोई गलती हो जाए, तो प्लीज मुझे माफ कर देना। ये मेरा पहला मौका है। और अगर कुछ गलत हो भी गया, तो पापा हैं ना…" अगर कुछ गलत हो भी गया, तो पापा हैं ना…"

उनकी ये लाइन सुनकर दर्शकों की आंखें नम हो गईं। इस बयान से यह साफ दिखा कि आर्यन और शाहरुख के बीच बाप-बेटे का कितना गहरा रिश्ता है।

 
सोशल मीडिया पर आर्यन का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। फैंस न सिर्फ उनके स्टाइल और आवाज से प्रभावित हुए, बल्कि उनकी बॉडी लैंग्वेज को देखकर उन्हें शाहरुख खान की “कार्बन कॉपी” बता रहे हैं। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!