Edited By Smita Sharma, Updated: 20 Aug, 2025 04:09 PM

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान और उनके भाई फैसल खान के बीच विवाद बढ़ता ही जा रहा है। कभी भाई आमिर की की तारीफ में कसीदे गढ़ने वाले फैसल ने अब कई आरोप लगाए। 'मेला' फिल्म फेम एक्टर ने हाल ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आमिर खान और परिवार से सारे नाते तोड़ने का...
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान और उनके भाई फैसल खान के बीच विवाद बढ़ता ही जा रहा है। कभी भाई आमिर की की तारीफ में कसीदे गढ़ने वाले फैसल ने अब कई आरोप लगाए। 'मेला' फिल्म फेम एक्टर ने हाल ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आमिर खान और परिवार से सारे नाते तोड़ने का ऐलान किया। इसी दौरान उन्होंने कहा था कि आमिर का जेसिका ( फिल्म जर्नलिस्ट) के साथ रिश्ता था और इस अवैध रिश्ते से आमिर का एक बेटा भी है। अब एक नए इंटरव्यू में फैसल ने कहा है कि यदि उनकी बातें झूठी हैं तो आमिर खान DNA टेस्ट करवा लें।
फैसल खान एक बार फिर दावा किया है कि आमिर खान जब रीना से शादी कर चुके थे, उसी दौरान जेसिका हाइन्स के साथ वह रिलेशन में थे। फैसल ने कहा- 'सब जानते हैं कि जेसिका हाइन्स के साथ उनके रिश्ते रहे हैं और उनका एक बच्चा भी है। वह इससे इनकार नहीं कर सकते। आप DNA टेस्ट करवा सकते हैं। जो कुछ भी मैं कह रहा हूं, मेरे पास उसके सबूत हैं... मैं कोई झूठ नहीं बोल रहा हूं।'

आमिर खान और जर्नलिस्ट जेसिका हाइंस के जिस अफेयर के बारे में फैसल खान चर्चा कर रहे हैं वह मीडिया रिपोर्ट्स के जरिए भी चर्चा में रहा है।

जेसिका साल 1998 में अमिताभ बच्चन पर किताब लिखने के सिलसिले में भारत आई थीं। आमिर और जेसिका की मुलाकात 'गुलाम' फिल्म की शूटिंग के दौरान हुई। एक रिपोर्ट के मुताबिक स्टारडस्ट मैगजीन में यह कहा गया था कि आमिर खान जेसिका के साथ रिलेशनशिप में थे। रिपोर्ट में यह भी दावे किए गए कि आमिर खान का जेसिका के साथ एक बच्चा भी है। साल 2000 के दशक की शुरुआत में जेसिका ने एक बेटे को जन्म दिया और उसका नाम जान रखा। बाद में उन्होंने लंदन के बिजनेसमैन विलियम टैलबोट से शादी की।
आमिर खान ने आज तक इस मुद्दे पर बात नहीं की है। जेसिका की तरफ से भी चुप्पी बनी रही है।