'डीएनए टेस्ट करा लो' फैसल खान का भाई आमिर खान को चैलेंज, बोले-'मैं झूठा नहीं, जेसिका से उनका एक बेटा है'

Edited By Smita Sharma, Updated: 20 Aug, 2025 04:09 PM

faisal khan now challenged aamir khan to take dna test to disprove his claim

बॉलीवुड एक्‍टर आमिर खान और उनके भाई फैसल खान के बीच विवाद बढ़ता ही जा रहा है। कभी भाई आमिर की  की तारीफ में कसीदे गढ़ने वाले फैसल ने अब कई आरोप लगाए। 'मेला' फिल्‍म फेम एक्‍टर ने हाल ही प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर आमिर खान और परिवार से सारे नाते तोड़ने का...

मुंबई: बॉलीवुड एक्‍टर आमिर खान और उनके भाई फैसल खान के बीच विवाद बढ़ता ही जा रहा है। कभी भाई आमिर की  की तारीफ में कसीदे गढ़ने वाले फैसल ने अब कई आरोप लगाए। 'मेला' फिल्‍म फेम एक्‍टर ने हाल ही प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर आमिर खान और परिवार से सारे नाते तोड़ने का ऐलान किया। इसी दौरान उन्होंने कहा था कि आमिर का जेसिका ( फिल्म जर्नलिस्ट) के साथ रिश्ता था और  इस अवैध रिश्‍ते से आमिर का एक बेटा भी है।  अब एक नए इंटरव्‍यू में फैसल ने कहा है कि यदि उनकी बातें झूठी हैं तो आमिर खान DNA टेस्‍ट करवा लें।

PunjabKesari

फैसल खान एक बार फिर दावा किया है कि आमिर खान जब रीना से शादी कर चुके थे, उसी दौरान जेसिका हाइन्स के साथ वह रिलेशन में थे। फैसल ने कहा- 'सब जानते हैं कि जेसिका हाइन्‍स के साथ उनके रिश्ते रहे हैं और उनका एक बच्चा भी है। वह इससे इनकार नहीं कर सकते। आप DNA टेस्ट करवा सकते हैं। जो कुछ भी मैं कह रहा हूं, मेरे पास उसके सबूत हैं... मैं कोई झूठ नहीं बोल रहा हूं।'

PunjabKesari


आमिर खान और जर्नलिस्ट जेसिका हाइंस के जिस अफेयर के बारे में फैसल खान चर्चा कर रहे हैं वह मीडिया रिपोर्ट्स के जरिए भी चर्चा में रहा है। 

PunjabKesari
जेसिका साल 1998 में अमिताभ बच्चन पर किताब लिखने के सिलसिले में भारत आई थीं। आमिर और जेसिका की मुलाकात 'गुलाम' फिल्म की शूटिंग के दौरान हुई। एक रिपोर्ट के मुताबिक स्टारडस्ट मैगजीन में यह कहा गया था कि आमिर खान जेसिका के साथ रिलेशनशिप में थे। रिपोर्ट में यह भी दावे किए गए कि आमिर खान का जेसिका के साथ एक बच्चा भी है।  साल 2000 के दशक की शुरुआत में जेसिका ने एक बेटे को जन्म दिया और उसका नाम जान रखा। बाद में उन्होंने लंदन के बिजनेसमैन विलियम टैलबोट से शादी की। 

आमिर खान ने आज तक इस मुद्दे पर बात नहीं की है। जेसिका की तरफ से भी चुप्पी बनी रही है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!