Edited By suman prajapati, Updated: 17 Jul, 2025 11:54 AM

अहमदाबाद विमान हादसे के बाद एयर इंडिया की फ्लाइट को लेकर लोगों के मन में डर सा बैठ गया है। हालांकि, हालात धीरे-धीरे नॉर्मल होने लगे हैं और पहले की तरह फिर से यात्रा करने लगे। इन सबके बीच हाल ही में म्यूजिक डायरेक्टर साजिद अली ने सोशल मीडिया पर एयर...
मुंबई. अहमदाबाद विमान हादसे के बाद एयर इंडिया की फ्लाइट को लेकर लोगों के मन में डर सा बैठ गया है। हालांकि, हालात धीरे-धीरे नॉर्मल होने लगे हैं और पहले की तरह फिर से यात्रा करने लगे। इन सबके बीच हाल ही में म्यूजिक डायरेक्टर साजिद अली ने सोशल मीडिया पर एयर इंडिया की फ्लाइट में गड़बड़ी की शिकायत की और इस दौरान के भयावह अनुभव का खुलासा करते हुए क्रू मेंबर्स पर भी अपना गुस्सा निकाला है।
दरअसल, डायरेक्टर साजिद अली ने हाल ही में दुबई से मुंबई एयर इंडिया फ्लाइट में यात्रा की और बताया कि एयर इंडिया फ्लाइट में पिछले डेढ़ घंटे से लाइट नहीं आ रही है और बच्चे डरे हुए हैं और रो रहे हैं।
साजिद अली ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर कर कहा, "अभी इतना बड़ा कांड हो गया है इंडिया का और फिर इंडिया की फ्लाइट में दुबई से बैठे हैं। देखो सब लोग परेशान हैं। डेढ़ घंटा हो गया और चार बार लाइट चली गई है। कोई जवाब नहीं दे रहा है और सभी माहौल को बहुत हल्के में ले रहे हैं। सब हंस रहे, मजे ले रहे हैं लेकिन यह सीरियस मैटर है। बच्चे घबरा रहे हैं, रो रहे हैं।"
साजिद अली ने कहा कि उनके भाई ने शिकायत की है। उन्हें डर लग रहा है कि यह राइट साइन है या फिर रॉन्ग। तीन चार बार फ्लाइट में लाइट चली गई। फ्लाइट 11 बजे की थी और 12.45 बजे हैं। लोग बिल्कुल भी सीरियस नहीं हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि 5 मिनट लेट होने के बाद काउंटर बंद कर देते हैं।
वीडियो के साथ साजिद ने कैप्शन में लिखा, "डरने की नहीं, दुआओं की जरूरत है, लेकिन आजकल उड़ान भरना संभव नहीं है। मिस्टर महाराजा ( एयर इंडिया ) अपना ध्यान रखने का समय आ गया है। मैंने एयर इंडिया को सहयोग भेजा है। उम्मीद है कि आपको यह जरूरी लगेगा।"
एक महीने पहले हुआ था विमान हादसा
बता दें, पिछले महीने 12 जून को अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट के साथ बड़ा हादसा हो गया था। 242 यात्रियों से भरा प्लेन उड़ान भरते ही क्रैश हो गया था, जिसमें 241 यात्रियों की मौत हो गई थी और सिर्फ एक व्यक्ति ही जिंदा बच पाया था। इसदर्दनाक हादसे से देश-दुनिया भर के लोगों की रुह कांप गई और लोग इस घटना की निंदा करते नजर आए थे।