ग्लोबल सुपरस्टार आमिर खान 16वें इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न में बनेंगे चीफ गेस्ट

Edited By Jyotsna Rawat, Updated: 03 Jul, 2025 12:55 PM

aamir khan will be the chief guest at the 16th indian film festival of melbourne

इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (IFFM) ने घोषणा की है कि मशहूर एक्टर, फिल्ममेकर और कल्चरल आइकन आमिर खान 2025 में होने वाले फेस्टिवल में ऑफिशियल चीफ गेस्ट के रूप में शामिल होंगे।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल।  इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (IFFM) ने घोषणा की है कि मशहूर एक्टर, फिल्ममेकर और कल्चरल आइकन आमिर खान 2025 में होने वाले फेस्टिवल में ऑफिशियल चीफ गेस्ट के रूप में शामिल होंगे। 16वें एडिशन के मौके पर फेस्टिवल में आमिर खान के भारतीय सिनेमा में उनके अद्भुत योगदान का जश्न मनाते हुए उनकी फिल्मों की खास झलक दिखाई जाएगी, जिसका खास आकर्षण उनकी नई फिल्म सितारे ज़मीन पर पर आधारित सेशन होगा।

तीन दशकों से ज़्यादा के करियर में आमिर खान ने तारे ज़मीन पर, दंगल, लगान, पीके और सीक्रेट सुपरस्टार जैसी फिल्मों से भारतीय सिनेमा में गहरी और प्रभावशाली कहानियां दी हैं। उनकी नई फिल्म सितारे ज़मीन पर भी इस परंपरा को आगे बढ़ाती है, जिसमें एक बास्केटबॉल कोच की कहानी दिखाई गई है जो समाज सेवा के तहत न्यूरोडाइवर्जेंट (विशेष ज़रूरत वाले) वयस्कों की टीम को ट्रेन करता है और इसमें उसे अपनी ज़िंदगी का मकसद मिल जाता है। यह फिल्म अपनी भावनाओं और इंसानियत के कारण दर्शकों को बहुत पसंद आ रही है।

IFFM 2025 में आमिर खान के आर्टिस्टिक योगदान को सम्मान देने के लिए उनकी कुछ चुनिंदा फिल्मों की स्पेशल स्क्रीनिंग की जाएगी, जिसमें उनकी सामाजिक रूप से जुड़ी और साहसिक कहानियां दिखाई जाएंगी। इस स्पेशल सेगमेंट में सितारे ज़मीन पर की स्क्रीनिंग होगी, जिसके बाद आमिर खान, डायरेक्टर आर.एस. प्रसन्ना और आमिर खान फिल्म्स की सीईओ अपर्णा पुरोहित के साथ लाइव बातचीत होगी, जिसमें दर्शक फिल्म के पीछे की क्रिएटिव प्रक्रिया को जान पाएंगे।

फेस्टिवल डायरेक्टर मीतू भौमिक लांगे ने कहा, “आमिर खान सिर्फ सिनेमा के लीजेंड नहीं हैं बल्कि उनके काम में हमेशा संवेदनशीलता, गहराई और कहानियों को साहस के साथ पेश करने की क्षमता रही है। हमें खुशी है कि वह हमारे चीफ गेस्ट होंगे। उनके आने से फेस्टिवल का अनुभव दर्शकों और फिल्ममेकर दोनों के लिए और खास हो जाएगा। उन्होंने हमेशा सिनेमा का इस्तेमाल सामाजिक बदलाव के लिए किया है और उनकी जर्नी आज भी कई लोगों को प्रेरित करती है। सितारे ज़मीन पर में उनका काम समावेशी कहानियों की खूबसूरती को दिखाता है, जिसमें ईमानदारी, खुशी और करुणा है।”

आमिर खान ने कहा, “मैं इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न का हिस्सा बनकर बेहद सम्मानित और खुश हूं। यह फेस्टिवल भारतीय सिनेमा की विविधता और खूबसूरती का जश्न मनाता है। मैं दर्शकों से मिलने, अपने कुछ पसंदीदा काम को शेयर करने और सिनेमा की ताकत को सेलिब्रेट करने वाली बातचीत का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हूं। सितारे ज़मीन पर में हमने एक ऐसी कहानी बताने की कोशिश की है, जो समावेशिता और न्यूरोडाइवर्जेंट लोगों की कहानियों को संवेदनशीलता और दिल से पेश करती है, और मुझे खुशी है कि यह फिल्म इतने लोगों से जुड़ पाई। मैं मेलबर्न में यह जर्नी शेयर करने और उन कहानियों को सामने लाने के लिए उत्साहित हूं, जो सच में मायने रखती हैं।”

16वां इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न 14-24 अगस्त 2025 तक आयोजित होगा, जिसमें स्क्रीनिंग्स, पैनल्स, मास्टरक्लास और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। इस साल फेस्टिवल का सबसे बड़ा आकर्षण आमिर खान की फिल्मों का स्पेशल रेट्रोस्पेक्टिव रहेगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!