Edited By suman prajapati, Updated: 18 Aug, 2025 02:44 PM

बॉलीवुड की दुनिया में कई नामचीन एक्ट्रेसेस हैं, लेकिन इस बार एक ऐसी एक्ट्रेस ने इंटरनेशनल स्तर पर पहचान बनाई है, जिसने अपनी मेहनत, टैलेंट और खूबसूरती के दम पर तमाम दिग्गजों को पछाड़ दिया है। हम बात कर रहे हैं कृति सेनन की, जो हाल ही में IMDb की ‘टॉप...
मुंबई. बॉलीवुड की दुनिया में कई नामचीन एक्ट्रेसेस हैं, लेकिन इस बार एक ऐसी एक्ट्रेस ने इंटरनेशनल स्तर पर पहचान बनाई है, जिसने अपनी मेहनत, टैलेंट और खूबसूरती के दम पर तमाम दिग्गजों को पछाड़ दिया है। हम बात कर रहे हैं कृति सेनन की, जो हाल ही में IMDb की ‘टॉप 10 मोस्ट ब्यूटीफुल एक्ट्रेसेस इन द वर्ल्ड’ की लिस्ट में पांचवें स्थान पर पहुंच गई हैं। इस उपलब्धि के साथ उन्होंने आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण, कैटरीना कैफ और करीना कपूर जैसी लोकप्रिय हसीनाओं को भी पीछे छोड़ दिया है।
इंजीनियरिंग से एक्टिंग तक का सफर
कृति सेनन ने अपनी प्रोफेशनल शुरुआत इंजीनियरिंग से की थी। उन्होंने एक सम्मानित कॉलेज से बीटेक की पढ़ाई की, लेकिन जल्द ही उन्हें अहसास हुआ कि उनका असली पैशन एक्टिंग और मॉडलिंग की दुनिया में है। यही सोच उन्हें मायानगरी मुंबई तक ले आई, जहां उन्होंने मेहनत और लगन के साथ अपने करियर की नींव रखी।

‘हीरोपंती’ से बॉलीवुड में किया डेब्यू
कृति सेनन ने साल 2014 में आई फिल्म ‘हीरोपंती’, जिसमें उनके साथ टाइगर श्रॉफ ने भी डेब्यू किया था। इस फिल्म ने उन्हें रातों-रात एक स्टार बना दिया। इसके बाद उन्होंने ‘दिलवाले’, ‘राब्ता’, ‘लुका छुपी’, ‘बरेली की बर्फी’, ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ जैसी फिल्मों में काम किया। इस फिल्म के लिए उन्हें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार (National Film Award) से सम्मानित किया गया, साथ ही उन्हें दो फिल्मफेयर अवॉर्ड्स भी मिल चुके हैं।

ग्लोबल पहचान और मौजूदा प्रोजेक्ट्स
कृति की लोकप्रियता अब सिर्फ भारत तक सीमित नहीं रही। IMDb की ग्लोबल लिस्ट में उनकी एंट्री इस बात का प्रमाण है कि वह अब दुनियाभर में प्रशंसा पा रही हैं। हाल ही में उन्हें शॉर्ट फिल्म ‘दो पत्ती’ में देखा गया था, जिसने ओटीटी पर अच्छी प्रतिक्रिया बटोरी।
फिलहाल कृति, साउथ सुपरस्टार धनुष के साथ अपनी अगली फिल्म ‘तेरे इश्क में’ की शूटिंग में व्यस्त हैं।