Bollywood Top 10: आवारा कुत्तों के हक में भड़कीं रवीना टंडन, कुख्यात गैंग से धमकी के बाद बढ़ी कपिल शर्मा की सुरक्षा

Edited By suman prajapati, Updated: 12 Aug, 2025 05:19 PM

read bollywood top 10 news

काॅमेडियन कपिल शर्मा इस समय बेहद ही मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। कपिल के नाडा वाले कैफे पर एक बार नहीं बल्कि दो बार गोलियां चली। इतना ही नहीं कपिल को भी बिश्वोई गैंग ने धमकी दी। ऐसे में  कॉमेडियन की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं। लेकिन मामले में...

मुंबई. काॅमेडियन कपिल शर्मा इस समय बेहद ही मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। कपिल के नाडा वाले कैफे पर एक बार नहीं बल्कि दो बार गोलियां चली। इतना ही नहीं कपिल को भी बिश्वोई गैंग ने धमकी दी। ऐसे में  कॉमेडियन की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं। लेकिन मामले में एक्शन लिया जा चुका है। मुंबई पुलिस के वरिष्ठ सूत्रों ने बताया कि कपिल शर्मा की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहीं, एक्ट्रेस रवीना टंडन ने हाल ही में  दिल्ली में अवारा कुत्तों को लेकर सुनाए गए सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर नाराजगी जताई है। दरअसल, हाल ही में अदालत ने आदेश दिया है कि आठ हफ्तों के सभी आवारा कुत्तों को पकड़ कर विशेष आश्रय स्थलों में रखा जाए। कोर्ट के इस फैसले पर अब रवीना टंडन ने अपनी राय रखी है। तो आइए जानते हैं इसी कड़ी में मनोरंजन जगत की अन्य बड़ी खबरें..
 

टिफिन में रखा खत, रेत पर उकेरा MM.... मुनव्वर फारूकी ने बीवी पर उड़ेला प्यार,प्यारी तस्वीरें शेयर कहा-मेरी जिंदगी को खूबसूरत

स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी ने हाल ही में दूसरी बीवी महजबीन कोटवाला का बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस खास दिन पर उन्होंने महजबीन कोटवाला की करीब 12 फोटोज शेयर की हैं जो अनदेखी तस्वीरें हैं। किसी में टिफिन में रखा प्यार भरा खत है तो किसी में समंदर किनारे रेत पर उकेरा MM है। ये फोटोज वायरल हो रही हैं।

गरीबी में दुर्दशा! लिवर की बीमारी से जूझ रहा है ये एक्टर, सरकारी मेस का खाना खा कर रहा गुजारा,कभी धनुष संग किया था धमाकेदार डेब्यू

 हमने अपनी जिंदगी में अक्सर सुना है कि "हर सिक्के के दो पहलू होते हैं"। इसका मतलब है कि किसी भी चीज़ के दो पहलू होते हैं, एक सकारात्मक और एक नकारात्मक। ऐसे ही सिनेमा की दुनिया सिर्फ चमक-दमक और ग्लैमर की दुनिया नहीं है बल्कि इसका भी दूसरा हिस्सा हैजहां कई ऐसे लोगों के संघर्षों को नजरअंदाज कर दिया जाता है जो कभी सुर्खियों में नहीं आ पाए।

छोड़ेंगे नहीं....कुख्यात गैंग से मिली धमकी के बाद बढ़ी कपिल शर्मा की सुरक्षा

काॅमेडियन कपिल शर्मा इस समय बेहद ही मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। कपिल के नाडा वाले कैफे पर एक बार नहीं बल्कि दो बार गोलियां चली। इतना ही नहीं कपिल को भी बिश्वोई गैंग ने धमकी दी। ऐसे में  कॉमेडियन की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं। लेकिन मामले में एक्शन लिया जा चुका है। मुंबई पुलिस के वरिष्ठ सूत्रों ने बताया कि कपिल शर्मा की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। कैफे में गोलीबारी की दो घटनाओं और सलमान खान के साथ संबंधों को लेकर लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से मिली धमकियों के बाद यह कदम उठाया गया है।    

'जरूरत पड़ी तो कोर्ट में घसीटूंगा' शक्तिमान' के राइट्स देने पर मुकेश खन्ना को हुआ पछतावा!  

एक्टर मुकेश खन्ना को आज भी लोग 'शक्तिमान' के रूप में ही पहचाना जाता है। 90 के दशक में वह हर बच्चे के फेवरेट थे। उन्होंने जब से इस शो को फिल्म में बदलने का ऐलान किया, तभी से इसकी कास्टिंग को लेकर अफवाहें उड़ रही हैं।दावा किया गया था कि रणवीर सिंह इसमें नजर आ सकते हैं हालांकि एक्टर ने एक इंटरव्यू में बताया कि फिल्म में रुकावट आ गई है और कास्टिंग के डिसीजन में उनकी कोई भूमिका नहीं है। उन्होंने बताया कि कैसे रणवीर को इस रोल के लिए हां बुलवाने में उनको तीन घंटे लग गए थे।

नातिन संग सुनील शेट्टी ने मनाया 64वां बर्थडे,नानू को इवारा ने दिया प्यारा सा तोहफा

बॉलीवुड स्टार सुनील शेट्टी ने 11 अगस्त को अपना 64वां जन्मदिन मनाया। इंडस्ट्री ने हेरा फेरी एक्टर को ढेर सारी शुभकामनाएं दीं। दोस्तों, को-स्टार और फैंस ने उन पर प्यार बरसाया, लेकिन उनकी नातिन इवारा के एक छोटे से जेस्चर ने सच में सबका दिल जीत लिया। नातिन ने मिले इस प्यार को देखकर एक्टर अपनी खुशी रोक नहीं पाए और लगातार इसकी तारीफ करते रहे।सोमवार को सुनील शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें जानवरों से सजा एक कस्टमाइज्ड केक नजर आ रहा था जिस पर “हैप्पी बर्थडे अज्जा” (नानाजी) लिखा था।

दूल्हा बनने जा रहे हैं साउथ सिनेमा के मोस्ट एलिजिबल बैचलर प्रभास,करीबी ने कही ये बात 

सुपरस्टार प्रभास साउथ सिनेमा के मोस्ट एलिजिबल बैचलर्स में से एक हैं। उनकी शादी का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। भले ही प्रभास अपनी बेहद शांत और निजी जिंदगी के लिए मशहूर हैं लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ हमेशा ही चर्चा में रहती हैं। अब एक बार फिर प्रभास की शादी को लेकर  जोरशोर से चर्चा शुरू हो गई है। एक्टर ने तो कभी भी अपनी शादी के बारे में सार्वजनिक तौर पर बात नहीं की, लेकिन उनकी चाची श्यामला देवी ने इस विषय पर एक अहम अपडेट दिया है।  

 

दिल्ली में आवारा कुत्तों को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर भड़कीं रवीना टंडन, बोलीं-बेचारे को दोषी ठहराना गलत

एक्ट्रेस रवीना टंडन अक्सर अपने बेबाक बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं। हाल ही में उन्होंने दिल्ली में अवारा कुत्तों को लेकर सुनाए गए सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर नाराजगी जताई है। दरअसल, हाल ही में अदालत ने आदेश दिया है कि आठ हफ्तों के सभी आवारा कुत्तों को पकड़ कर विशेष आश्रय स्थलों में रखा जाए। कोर्ट के इस फैसले पर अब रवीना टंडन ने अपनी राय रखी है।

 

नहीं रही सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर असफिया खान, भीषण सड़क हादसे में गई जान
लोकप्रिय सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर असफिया खान का एक भीषण सड़क हादसे में दुखद निधन हो गया है। यह हादसा मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे पर पनवेल के पास हुआ, जिसमें असफिया की मौत हो गई और उनके साथ गाड़ी में सवार चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। 

 

6 महीने बाद 'लेटेंट विवाद' पर खुलकर बोले आशीष चंचलानी- मैंने शो में कुछ खास नहीं कहा था, फिर भी मुझे घसीटा गया
'इंडियाज़ गॉट लेटेंट' एक समय में सोशल मीडिया पर बड़ा विवाद बन गया था। इस शो में की गई आपत्तिजनक बातों को लेकर समय रैना, रणवीर इलाहाबादिया और अपूर्वा माखीजा की खूब आलोचना हुई थी। लेकिन यूट्यूबर आशीष चंचलानी को भी इस मामले में घसीटा गया, जबकि उनका कहना है कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया था। अब करीब 6 महीने बाद आशीष ने एक इंटरव्यू में इस विवाद से जुड़ा अपना अनुभव शेयर किया है।
   

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!