गरीबी में दुर्दशा! लिवर की बीमारी से जूझ रहा है ये एक्टर, सरकारी मेस का खाना खा कर रहा गुजारा,कभी धनुष संग किया था धमाकेदार डेब्यू

Edited By Smita Sharma, Updated: 12 Aug, 2025 10:45 AM

actor abhinay kinger has liver disease surviving on government mess food

हमने अपनी जिंदगी में अक्सर सुना है कि "हर सिक्के के दो पहलू होते हैं"। इसका मतलब है कि किसी भी चीज़ के दो पहलू होते हैं, एक सकारात्मक और एक नकारात्मक। ऐसे ही सिनेमा की दुनिया सिर्फ चमक-दमक और ग्लैमर की दुनिया नहीं है बल्कि इसका भी दूसरा हिस्सा...

मुंबई: हमने अपनी जिंदगी में अक्सर सुना है कि "हर सिक्के के दो पहलू होते हैं"। इसका मतलब है कि किसी भी चीज़ के दो पहलू होते हैं, एक सकारात्मक और एक नकारात्मक। ऐसे ही सिनेमा की दुनिया सिर्फ चमक-दमक और ग्लैमर की दुनिया नहीं है बल्कि इसका भी दूसरा हिस्सा हैजहां कई ऐसे लोगों के संघर्षों को नजरअंदाज कर दिया जाता है जो कभी सुर्खियों में नहीं आ पाए।

PunjabKesari

कहने की जरूरत नहीं कि असफल होने वालों की संख्या सफल होने वालों से कहीं ज्यादा है। ऐसी ही कई दिल दहला देने वाली कहानियों में से एक है अभिनेता अभिनय किंगर की कहानी, जो एक कमाल के शुरुआत के बावजूद, अब अपने अस्तित्व के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

PunjabKesari

 

लिवर की बीमारी से जूझ रहे हैं

44 के अभिनय गंभीर लिवर की बीमारी से जूझ रहे हैं। शारीरिक ही नहीं वह आर्थिक रूप से भी संघर्ष कर रहे हैं। बेरोजगार और देखभाल करने वाले किसी के न होने के कारण उन्हें अपने मेडिकल बिलों का भुगतान करना और बुनियादी जीवन-यापन के खर्चे पूरे करना मुश्किल हो रहा है। 

PunjabKesari

पिछले साल एक इंटरव्यू में एक्टर ने बताया था कि उन्हें अक्सर सरकारी मेस से मिलने वाले खाने पर निर्भर रहना पड़ता है। उन्होंने भारी मन से अपनी दयनीय स्थिति को उजागर करते हुए यह भी कहा कि उनके दिन अब गिने-चुने रह गए हैं।

PunjabKesari

टीपी राधामणि के हैं बेटे

जन्म से मलयाली अभिनय दिवंगत प्रसिद्ध एक्टर टीपी राधामणि के बेटे हैं जिन्होंने तमिल और मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में कई बड़ी हस्तियों के साथ काम किया। 2019 में कैंसर से पिता की मृत्यु के बाद,अभिनय की स्थिति काफी बिगड़ गई।

धनुष के साथ किया डेब्यू

दिलचस्प बात यह है कि अभिनय ने 2002 में धनुष के साथ फिल्म 'थुल्लुवधो इलमई' से शुरुआत की। धनुष के भाई सेल्वाराघवन की लिखित और उनके पिता कस्तूरी राजा की निर्देशित इस फिल्म ने अभिनय को काफी ध्यान में ला दिया और उन्हें 'जेजंक्शन' (2002) में अपना पहला लीड रोल मिला। उसी साल उन्होंने दिग्गज निर्देशक फाजिल की फिल्म 'काई एथुम धूराथु' में एक छोटी सी भूमिका के साथ मलयालम सिनेमा में कदम रखा।इसके बाद, अभिनय दास, पोन मेगालाई, थोडक्कम, सोला सोल्ला इनिक्कम, पलाइवाना सोलाई, अरुमुगम, कथई, आरोहणम और एंड्रेंड्रम पुन्नागई जैसी तमिल फिल्मों में दिखाई दिए। उन्हें आखिरी बार निर्देशक श्रीनाथ की एक्शन कॉमेडी वल्लावनुक्कु पुलम आयुधम (2014) में देखा गया था जिसमें संथानम और आशना जवेरी ने एक्टिंग की थी। 


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!