Edited By Smita Sharma, Updated: 12 Aug, 2025 12:54 PM

बॉलीवुड स्टार सुनील शेट्टी ने 11 अगस्त को अपना 64वां जन्मदिन मनाया। इंडस्ट्री ने हेरा फेरी एक्टर को ढेर सारी शुभकामनाएं दीं। दोस्तों, को-स्टार और फैंस ने उन पर प्यार बरसाया, लेकिन उनकी नातिन इवारा के एक छोटे से जेस्चर ने सच में सबका दिल जीत लिया।...
मुंबई: बॉलीवुड स्टार सुनील शेट्टी ने 11 अगस्त को अपना 64वां जन्मदिन मनाया। इंडस्ट्री ने हेरा फेरी एक्टर को ढेर सारी शुभकामनाएं दीं। दोस्तों, को-स्टार और फैंस ने उन पर प्यार बरसाया, लेकिन उनकी नातिन इवारा के एक छोटे से जेस्चर ने सच में सबका दिल जीत लिया।
नातिन ने मिले इस प्यार को देखकर एक्टर अपनी खुशी रोक नहीं पाए और लगातार इसकी तारीफ करते रहे। सोमवार को सुनील शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें जानवरों से सजा एक कस्टमाइज्ड केक नजर आ रहा था जिस पर “हैप्पी बर्थडे अज्जा” (नानाजी) लिखा था। तस्वीर शेयर करते हुए सुनील ने लिखा- “मेरी सबसे अनमोल, मेरी सबसे अनमोल से!!” — यह इशारा करते हुए कि यह केक उनकी नातिन इवारा की तरफ से तोहफा था।

इससे पहले अथिया शेट्टी ने भी इंस्टाग्राम पर एक अनदेखी तस्वीर शेयर की जिसमें सुनील शेट्टी बगीचे में इवारा के साथ समय बिताते नजर आ रहे हैं। उन्होंने अपने पिता को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए एक प्यारा सा नोट लिखा-'हैप्पी बर्थडे टू द बेस्ट फादर एंड नाउ द बेस्ट अज्जा। वी लव यू सो मच! थैंक यू फॉर ऑल दैट यू आर @suniel.shetty।'
काम की बात करें तो सुनील शेट्टी हाल ही में हंटर सीज़न 2 शो में नज़र आए थे जिसमें उनका और जैकी श्रॉफ का आमना-सामना देखने को मिला। अब वह अगली बार कॉमेडी-ड्रामा 'वेलकम टू द जंगल' में दिखाई देंगे। अहमद खान के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में अक्षय कुमार, परेश रावल, संजय दत्त, अरशद वारसी, लारा दत्ता, दिशा पाटनी, रवीना टंडन और अन्य कलाकार अहम भूमिकाओं में नज़र आएंगे। यह फिल्म इसी साल के अंत तक रिलीज़ होने वाली है।