Edited By Smita Sharma, Updated: 13 Aug, 2025 02:21 PM

: साल 2008 में अपनी शुरुआत के बाद से, 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' भारत के सबसे लंबे समय तक चलने वाले सिटकॉम में से एक बन गया है। दिलीप जोशी के जेठालाल के प्यारे कैरेक्टर से लेकर गोकुलधाम सोसाइटी के किरदारों तक यह शो अपने एक्टर्स के बीच की केमिस्ट्री...
मुंबई: साल 2008 में अपनी शुरुआत के बाद से, 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' भारत के सबसे लंबे समय तक चलने वाले सिटकॉम में से एक बन गया है। दिलीप जोशी के जेठालाल के प्यारे कैरेक्टर से लेकर गोकुलधाम सोसाइटी के किरदारों तक यह शो अपने एक्टर्स के बीच की केमिस्ट्री को भी दिखाता है।
दिशा वकानी ने दयाबेन का किरदार निभाया। उनकी अनोखी आवाज, भाव और कॉमिक टाइमिंग के साथ ये शो और पसंद किया गया हालांकि वह लंबे समय से शो में नजर नहीं आ रही है। फैंस उनका काफी इंतजार कर रहे हैं। इन सबके बीच हम आपके लिए दिशा वाकनी उर्फ दयाबेन की शादी की तस्वीरें लेकर आए हैं। दिशा ने 2015 में Mayur Padia से शादी की थी। वेन्यू से लेकर सजावट और मंडप भी बेहद खूबसूरत। इन सबसे हटकर कुंदन के गहनों में सजीं दिशा वकानी से नजर हटाया हो जाएगा मुश्किल। देखें तस्वीरें...

शादी समारोह मुंबई के एक बैंक्वेट हॉल में आयोजित किया गया था। वेन्यू के प्रवेश द्वार को सफेद और लाल रंग के फूलों से सजाया गया था।

37 वर्षीय दिशा वकानी अपने पारंपरिक गुजराती लाल लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। शादी के दौरान दयाबेन ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। उन्होंने अपने लहंगे के साथ भारी कुंदन के गहने पहने थे, जो उनके शादी के जोड़े को खूबसूरत बना रहे थे।

मयूर ने शादी समारोह के दौरान लाल साफा के साथ बेज रंग की शेरवानी पहनने का फैसला किया।




दिशा के ऑन-स्क्रीन पति जेठालाल उर्फ दिलीप जोशी, रील-लाइफ बेटे टप्पू (भव्य जोशी) और कई हस्तियों सहित तारक मेहता का उल्टा चश्मा की पूरी टीम ने शादी के रिसेप्शन में शिरकत की।