Edited By suman prajapati, Updated: 08 Jul, 2025 05:03 PM

फिल्म इंडस्ट्री में चाहे हिंदी सिनेमा हो या साउथ इंडियन फिल्म जगत – स्टार्स की एक झलक पाकर पैपराजी (फोटोग्राफर्स) पीछे हटने का नाम नहीं लेते। ये कैमरे हर छोटी-बड़ी गतिविधि को कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर देते हैं। हालांकि, कई बार यह जोश मर्यादाओं...
मुंबई. फिल्म इंडस्ट्री में चाहे हिंदी सिनेमा हो या साउथ इंडियन फिल्म जगत- स्टार्स की एक झलक पाकर पैपराजी (फोटोग्राफर्स) पीछे हटने का नाम नहीं लेते। ये कैमरे हर छोटी-बड़ी गतिविधि को कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर देते हैं। हालांकि, कई बार यह जोश मर्यादाओं का उल्लंघन करने लगता है। हाल ही में ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसमें एक्ट्रेस गौहर खान ने पैपराजी के असभ्य व्यवहार पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है।
एक्ट्रेस गौहर खान अक्सर अपने मुखर अंदाज को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। वो किसी भी अजीaबोगरीब हरकत पर झट से रिएक्ट करती हैं और अपनी बात कहने में पीछे नहीं रहती। अब हाल ही में गौहर खान ने पैपराजी के असभ्य व्यवहार पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, हाल ही में एक्ट्रेस प्रज्ञा जायसवाल एक्टर जायेद खान के बर्थडे सेलिब्रेशन में पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने एक स्टाइलिश ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस पहनी थी। जैसे ही वो कार्यक्रम स्थल से निकलने लगीं, पैपराजी ने उन्हें कैमरे में कैद किया और पोज देने को कहा। लेकिन इसके बाद कुछ फोटोग्राफर्स ने अभद्र और आपत्तिजनक टिप्पणियां कर दीं, जो कैमरे में रिकॉर्ड हो गईं।

इस घटना के सामने आने के बाद न केवल सोशल मीडिया पर इसे लेकर चर्चा शुरू हो गई, बल्कि खुद प्रज्ञा जायसवाल भी इस व्यवहार से नाराज़ दिखाई दीं।
वहीं, गौहर खान ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर उस वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- “बहुत सारे लोग इस तरह की बेहूदा बातें करते हैं, लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि आप सीमा लांघ जाएं।”
गौहर की यह टिप्पणी सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो गई और लोगों ने भी इस मुद्दे पर अपनी राय रखनी शुरू कर दी।
प्रज्ञा का भी टूटा सब्र
पैपराजी की इस हरकत से प्रज्ञा जायसवाल भी बेहद नाराज़ दिखीं। उन्होंने तुरंत प्रतिक्रिया दी और उनके चेहरे के हाव-भाव से साफ था कि वो अपमानित महसूस कर रही थीं। यह घटना ना सिर्फ एक महिला के सम्मान के खिलाफ है, बल्कि मीडिया की जिम्मेदारी और आचरण पर भी सवाल खड़े करती है।
गौहर खान का प्रोफेशनल फ्रंट
इन दिनों गौहर खान अपने नए टीवी शो ‘फौजी 2’ को लेकर चर्चा में हैं। इस शो में वह लेफ्टिनेंट कर्नल सिमरजीत कौर की दमदार भूमिका निभा रही हैं। शो के निर्माता संदीप सिंह हैं, और दर्शकों को यह शो काफी पसंद आ रहा है। शो में गौहर का किरदार नारी शक्ति और अनुशासन की मिसाल बनकर उभर रहा है।