Edited By suman prajapati, Updated: 22 Aug, 2025 12:36 PM

अक्सर देखा जाता है कि तलाक के बाद कपल्स के बीच रिश्ते तल्ख हो जाते हैं, लेकिन सोहेल खान और सीमा सजदेह ने इस धारणा को तोड़ दिया है। साल 2022 में उन्होंने अपनी पत्नी सीमा सजदेह से 24 साल की शादी के बाद तलाक ले लिया था। हालांकि, दोनों ने बच्चों की...
मुंबई. अक्सर देखा जाता है कि तलाक के बाद कपल्स के बीच रिश्ते तल्ख हो जाते हैं, लेकिन सोहेल खान और सीमा सजदेह ने इस धारणा को तोड़ दिया है। साल 2022 में उन्होंने अपनी पत्नी सीमा सजदेह से 24 साल की शादी के बाद तलाक ले लिया था। हालांकि, दोनों ने बच्चों की परवरिश के लिए मिलकर को-पैरेंटिंग का रास्ता चुना और अब तक उस फैसले पर टिके हुए हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सोहेल ने अपने और सीमा के रिश्ते पर खुलकर बात की। उन्होंने साफ किया कि उनके बीच अब भी सम्मान और समझदारी भरा रिश्ता है और दोनों एक-दूसरे को लेकर कोई नाराज़गी नहीं रखते।
सीमा के लिए सोहेल की तारीफ
इंटरव्यू में सोहेल खान ने कहा, "मैंने सीमा के साथ 24 साल बिताए हैं। वह एक खूबसूरत महिला हैं। भले ही कुछ चीजें हमारे बीच काम नहीं कर पाईं, लेकिन इससे हमारे आपसी रिश्ते की गहराई में कोई फर्क नहीं आया। वह एक बहुत ही केयरिंग और प्यारी मां हैं।"

पैरेंटिंग में साथ, लेकिन पर्सनल लाइफ अलग
सोहेल ने यह भी बताया कि वह और सीमा साल में कम से कम एक बार अपने बच्चों को वेकेशन पर ले जाते हैं और यह समय वे एक टीम की तरह मिलकर बिताते हैं। उन्होंने कहा कि वे अब एक कपल नहीं हैं, लेकिन एक अच्छे माता-पिता की तरह हमेशा साथ खड़े रहेंगे।
"हमने साथ में जिंदगी का बड़ा हिस्सा बिताया है। अब हम अलग हैं, लेकिन इससे हमारे बच्चों को जो प्यार और सुरक्षा मिलती है, उसमें कोई कमी नहीं आई।"

पहले से ज्यादा खुश हैं सोहेल
बातचीत में सोहेल ने अपनी मौजूदा मानसिक स्थिति को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि अब वह पहले से ज्यादा खुश और मजबूत महसूस करते हैं। उन्होंने माना कि कुछ चीजें पहले बहुत मुश्किल थीं, लेकिन अब उन्हें ज़िंदगी में सुकून और संतुलन मिला है।
सीमा को मिल चुका है नया प्यार
सोहेल से अलग होने के बाद सीमा सजदेह ने भी अपनी लाइफ में आगे बढ़ने का फैसला किया। पिछले साल नेटफ्लिक्स की सीरीज़ 'The Fabulous Lives of Bollywood Wives' में सीमा ने खुलासा किया था कि वह विक्रम आहूजा नाम के एक शख्स को डेट कर रही हैं। हालांकि उन्होंने अभी तक उनका चेहरा या और ज्यादा जानकारी सार्वजनिक नहीं की है।