जैकेट के बटन खोल अर्शी खान ने फ्लॉन्ट किए इनरवियर,खुशी मुखर्जी पर तंज कसते हुए बोलीं-इतना नहीं खोलती कि कोई आप लोग...

Edited By Smita Sharma, Updated: 17 Jul, 2025 03:43 PM

arshi khan takes indirect dig at khushi mukherjee said jacket nahi utarungi

बिग बॉस फेम अर्शी खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो में वो पैपराजी को पोज देती दिख रही हैं।  इसके साथ में उन एक्ट्रेस पर तंज कसती नजर आईं जो पैपराजी के सामने हद से ज्यादा ग्लैमरस कपड़ों में पोज देती नजर आईं।


मुंबई: बिग बॉस फेम अर्शी खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो में वो पैपराजी को पोज देती दिख रही हैं।  इसके साथ में उन एक्ट्रेस पर तंज कसती नजर आईं जो पैपराजी के सामने हद से ज्यादा ग्लैमरस कपड़ों में पोज देती नजर आईं।

PunjabKesari

दरअसल,  अर्शी खान फिल्म निकिता रॉय की स्क्रीनिंग पर पहुंची थी। इस दौरान र्शी खान जैसे ही पैपराजी को पोज देने आती हैं, वो बोलती हैं बटन खोल देती हूं।मैं इतना नहीं खोलती कि कोई आप लोगों को बुरा बोले। मैं उतना ही करती हूं जिसना मीडियो को अच्छा लगे। इतना नहीं कि लोग बुरा बोले।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Namaste Bollywood (@namastebollywood.in)

वीडियो में वो डेनिम जैकेट और रिप्ड जींस में दिख रही हैं। अर्शी जैकेट के बटन खोलकर इनरवियर फ्लॉन्ट करती दिखीं। उन्होंने हाथों में ब्रैसलेट भी पहना हुआ था। लाइट मेकअप और ओपन हेयर के साथ उन्होंने लुक कंप्लीट किया। इस लुक के साथ अर्शी ने हाई हील्स पेयर कीं। 

PunjabKesari

बता दें कि कुछ समय पहले एक्ट्रेस खुशी मुखर्जी की वजह से पैपराजी को काफी ट्रोलिंग झेलनी पड़ी थी। दरअसल, खुशी को बोल्ड लुक्स में पैपराजी के सामने पोज करते देखा गया। वहीं पैपराजी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि पैपराजी फोटोज क्लिक करते हैं और नाम उनका खराब होता है। ये सुनने के बाद पैपराजी नाराज हो गए थे।पैपराजी ने खुशी से सवाल किए और सीधे-सीधे कहा कि वो ऐसे कपड़े क्यों पहनकर आती हैं। उनकी वजह से पैपराजी सुनना पड़ता है जिसके बाद खुशी ने उनसे माफी मांगी थी। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!