Edited By Smita Sharma, Updated: 17 Jul, 2025 03:43 PM

बिग बॉस फेम अर्शी खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो में वो पैपराजी को पोज देती दिख रही हैं। इसके साथ में उन एक्ट्रेस पर तंज कसती नजर आईं जो पैपराजी के सामने हद से ज्यादा ग्लैमरस कपड़ों में पोज देती नजर आईं।
मुंबई: बिग बॉस फेम अर्शी खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो में वो पैपराजी को पोज देती दिख रही हैं। इसके साथ में उन एक्ट्रेस पर तंज कसती नजर आईं जो पैपराजी के सामने हद से ज्यादा ग्लैमरस कपड़ों में पोज देती नजर आईं।
दरअसल, अर्शी खान फिल्म निकिता रॉय की स्क्रीनिंग पर पहुंची थी। इस दौरान र्शी खान जैसे ही पैपराजी को पोज देने आती हैं, वो बोलती हैं बटन खोल देती हूं।मैं इतना नहीं खोलती कि कोई आप लोगों को बुरा बोले। मैं उतना ही करती हूं जिसना मीडियो को अच्छा लगे। इतना नहीं कि लोग बुरा बोले।'
वीडियो में वो डेनिम जैकेट और रिप्ड जींस में दिख रही हैं। अर्शी जैकेट के बटन खोलकर इनरवियर फ्लॉन्ट करती दिखीं। उन्होंने हाथों में ब्रैसलेट भी पहना हुआ था। लाइट मेकअप और ओपन हेयर के साथ उन्होंने लुक कंप्लीट किया। इस लुक के साथ अर्शी ने हाई हील्स पेयर कीं।

बता दें कि कुछ समय पहले एक्ट्रेस खुशी मुखर्जी की वजह से पैपराजी को काफी ट्रोलिंग झेलनी पड़ी थी। दरअसल, खुशी को बोल्ड लुक्स में पैपराजी के सामने पोज करते देखा गया। वहीं पैपराजी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि पैपराजी फोटोज क्लिक करते हैं और नाम उनका खराब होता है। ये सुनने के बाद पैपराजी नाराज हो गए थे।पैपराजी ने खुशी से सवाल किए और सीधे-सीधे कहा कि वो ऐसे कपड़े क्यों पहनकर आती हैं। उनकी वजह से पैपराजी सुनना पड़ता है जिसके बाद खुशी ने उनसे माफी मांगी थी।