Edited By Smita Sharma, Updated: 17 Jul, 2025 03:03 PM

स्नेहा उल्लाल ने सलमान खान की फिल्म 'लकी: नो टाइम फॉर लव' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। स्नेहा की ये फिल्म तो बॉक्स ऑफिस पर खास परफॉर्म नहीं कर पाई थी लेकिन वह लोगों के बीच
मुंबई: स्नेहा उल्लाल ने सलमान खान की फिल्म 'लकी: नो टाइम फॉर लव' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। स्नेहा की ये फिल्म तो बॉक्स ऑफिस पर खास परफॉर्म नहीं कर पाई थी लेकिन वह लोगों के बीच ऐश्वर्या राय की हमशक्ल के नाम से मशहूर हो गई थीं।अब एक्ट्रेस की लेटेस्ट तस्वीरों ने एक बार फिर लोगों की कंफ्यूजन बढ़ा दी है और लोग उन्हें ऐश्वर्या राय समझकर आराध्या कर हाल-चाल पूछ रहे हैं।
दरअसल, स्नेहा ने अपने इंस्टा अकाउंट पर गोवा में अपनी वेकेशन की लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं। वे किसी कैफे में विगन फूड एंजॉय करती नजर आ रही हैं।

लुक की बात करें तो फोटोज में स्नेहा स्काई ब्लू कलर की शॉर्ट ड्रेस में बेहद प्यारी लग रही हैं। उन्होंने अपनी जुल्फों को खुला छोड़ा था। इसके साथ व्हाइट कलर का हैट भी लगाया।एक्ट्रेस इस लुक में हूबहू ऐश्वर्या लग रही थीं।

एक्ट्रेस की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं और लोग उन्हें ऐश्वर्या राय समझ रहे हैं। कई यूजर ने स्नेहा की तस्वीरों पर कमेंट कर उन्हें ऐश्वर्या राय समझकर आराध्या के बारे में पूछा है। एक यूजर ने लिखा, 'आराध्या कैसी है?' एक और ने लिखा-'आप ऐश्वर्या राय जैसी दिखने लग गई हो।'

स्नेहा उल्लाल, सलमान खान की बहन अर्पिता खान की दोस्त हैं। साल 2000 की शुरुआत में, सलमान खान मुश्किल दौर से गुज़र रहे थे। ऐश्वर्या राय से ब्रेकअप के बाद वह अपनी अगली फिल्म के लिए हीरोइन की तलाश में थे तभी अर्पिता ने स्नेहा उल्लाल की सिफ़ारिश की थी। इसके बाद स्नेहा उल्लाल ने सलमान खान की रोमांटिक ड्रामा फिल्म "लकी: नो टाइम फॉर लव" (2005) से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी हालांकि सोहेल खान द्वारा निर्देशित ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी।