Edited By suman prajapati, Updated: 14 Jul, 2025 04:06 PM

फिल्म इंडस्ट्री में उस वक्त मातम छा गया, जब फिल्म के सेट से फेमस स्टंटमैन राजू के निधन की खबर सामने आई। फिल्म इंडस्ट्री के सितारे राजू के निधन पर अपना शोक व्यक्त करते नजर आए। वहीं, अब फिल्म के सेट से दिवंगत स्टंटमैन का एक्शन सीन करते हुए वीडियो...
मुंबई. फिल्म इंडस्ट्री में उस वक्त मातम छा गया, जब फिल्म के सेट से फेमस स्टंटमैन राजू के निधन की खबर सामने आई। फिल्म इंडस्ट्री के सितारे राजू के निधन पर अपना शोक व्यक्त करते नजर आए। वहीं, अब फिल्म के सेट से दिवंगत स्टंटमैन का एक्शन सीन करते हुए वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि राजू के साथ जो हादसा हुआ वो कितना भयानक था। इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
राजू के स्टंट का वीडियो वायरल
एक्स हैंडल पर शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि सेट पर तमाम लोग मौजूद हैं। एक गाड़ी शूट करते हुए आगे जा रही है और पीछे राजू की कार तेज स्पीड़ में आ रही है। आगे जाकर उनकी कार भयानक तरीके से हवा में उड़कर जमीन पर जा गिरती है। जैसे ही ये हादसा होता है बाकी की गाड़ियां उनके पास रुक जाती है और वहां मौजूद लोग भागकर उनके पास जाते हैं।
हालांकि, उस वक्त किसी को ये अंदाजा नहीं था कि ये हादसा राजू की जान ले बैठेगा। स्टंटमैन की मौत का ये लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बता दें, राजू एक अनुभवी स्टंट आर्टिस्ट थे। उन्होंने कई फिल्मों में बेहद खतरनाक स्टंट किए थे। लेकिन इस बार राजू की किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया और वो अपनी जिंदगी गंवा बैठे।