Edited By Smita Sharma, Updated: 03 Jul, 2025 03:17 PM

'कांटा लगा' गाने से फेमस हुईं शेफाली जरीवाला की मौत से हर कोई सन्न है। 42 की उम्र में उनकी कार्डियक अरेस्ट से जान चली गई। फैंस, दोस्त और परिवार हर कोई शेफाली के निधन से टूट गया। वहीं उनकी मां और पिता का तो रो-रोकर बुरा हाल है। कुछ समय पहले ही शेफाली...
मुंबई: 'कांटा लगा' गाने से फेमस हुईं शेफाली जरीवाला की मौत से हर कोई सन्न है। 42 की उम्र में उनकी कार्डियक अरेस्ट से जान चली गई। फैंस, दोस्त और परिवार हर कोई शेफाली के निधन से टूट गया। वहीं उनकी मां और पिता का तो रो-रोकर बुरा हाल है।
कुछ समय पहले ही शेफाली की प्रेयर मीट से उनके पिता का वीडियो सामने आया था। वीडियो में एक्ट्रेस के पिता फफक फफक कर रो रहे थे। वहीं पराग त्यागी अपना दुख भूल एक बेटे की तरह उन्हें संभाल रहे थे।

अब शेफाली की प्रेयर मीट से उनकी मां का वीडियो सामने आया है जिनका रो-रोकर बुरा हाल था। बेटी के यूं चले जाने से टूटी मां को सिंगर मीका सिंह संभालते दिख रहे हैं।
बता दें कि शेफाली जरीवाला की 27 जून को मौत हो गई। शुरुआती रिपोर्ट में बताया गया कि एक्ट्रेस को कार्डियक अरेस्ट हुआ। हालांकि, अभी मौत का कारण स्पष्ट नहीं है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट अभी आई नहीं है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है, पर उन्होंने शेफाली की मौत में किसी तरह की गड़बड़ी से इनकार किया। शेफाली की दोस्त और एक्ट्रेस पूजा घई ने बताया था कि मौत वाले दिन शेफाली ने विटमिन C IV ड्रिप ली थी। वहीं,शेफाली के पति पराग ने पुलिस को बताया कि एक्ट्रेस ने फ्रिज से निकालकर ठंडा खाना खाया था।