हैप्पी बर्थडे मम्मा...मां श्रीदेवी को याद कर भावुक हुईं जाह्नवी कपूर, शेयर की बचपन की क्यूट फोटोज
Edited By Smita Sharma, Updated: 14 Aug, 2025 02:59 PM

13 अगस्त को दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की 62वां बर्थ एनिवर्सरी थी। श्रीदेवी को इस दुनिया से गए हुए काफी साल हो गए हैं लेकिन ऐसा एक पल नहीं जाता है जब उनका परिवार उन्हें याद नहीं करता है। वहीं अब उनकी बर्थ एनिवर्सरी पर श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी...
मुंबई: 13 अगस्त को दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की 62वां बर्थ एनिवर्सरी थी। श्रीदेवी को इस दुनिया से गए हुए काफी साल हो गए हैं लेकिन ऐसा एक पल नहीं जाता है जब उनका परिवार उन्हें याद नहीं करता है। वहीं अब उनकी बर्थ एनिवर्सरी पर श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर ने कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं।
उन्होंने ये फोटोज शेयर करते हुए अपनी मां को याद किया है। जाह्नवी ने मां के साथ बचपन की कुछ अनदेखी फोटोज शेयर की हैं जिसमें श्रीदेवी छोटी जाह्नवी को गोद में लिए नजर आ रही हैं। जाह्नवी ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा- हैप्पी बर्थडे मम्मा, हर कदम पर आपका नाम मेरे दिल में रहेगा।जाह्नवी का ये पोस्ट खूब वायरल हो रहा है।

बता दें कि जाह्नवी हर साल की तरह इस बार भी मां के बर्थडे पर तिरुपति मंदिर गईं थीं। इस बार उनके साथ परम सुंदरी को-स्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा थे।
Related Story

Sara Ali Khan 30th Bday: 'हैप्पी बर्थडे डार्लिंग' सारा अली खान के बर्थडे पर सौतेली मां करीना का...

उसके जैसा कोई नहीं था..सिद्धार्थ संग सालों पुरानी दोस्ती याद कर भावुक हुईं वाहीबिज, दिवंगत एक्टर को...

‘सुपर डांसर चैप्टर 5’ में मां-बेटी की मुलाकात देख भावुक हुईं शिवांगी जोशी, बोलीं-ये मेरे दिल को छू...

राधिका मर्चेंट की राह पर जाह्नवी कपूर:फूलों की साड़ी पहन 'परम सुंदरी' बनीं श्रीदेवी लाडली,...

पापा के बर्थडे पर भर आया Hina Khan का दिल, पुरानी तस्वीर शेयर कर बोले-'आपकी बहुत याद आ रही है'

मां की साड़ी पहन अवार्ड फंक्शन में पहुंची काजोल,51वे बर्थडे पर एक्ट्रेस को मिला राज कपूर पुरस्कार

लंबा सा घूंघट, लाल जोड़ा..दुल्हन बनी जाह्नवी कपूर, वायरल वीडियो ने इंटरनेट पर मचाया तहलका

माथे पर बिंदी,बालों में गजरा और हाफ साड़ी...परम सुंदरी बन जाह्नवी ने चुराया दिल,कपूर साहब की बेटी...

'मैं कितना लकी हूं.. जेनेलिया के बर्थडे पर पति रितेश ने लुटाया दिल खोलकर प्यार, शेयर की 'मिसेज'...

कैंसर जर्नी पर बात कर भावुक हुईं हिना खान, पति रॉकी की बताया डैड की तरह, बोलीं- 'वो मेरे साथ हर...