उसके जैसा कोई नहीं था..सिद्धार्थ संग सालों पुरानी दोस्ती याद कर भावुक हुईं वाहीबिज, दिवंगत एक्टर को बताया 'बिग बॉस' का असली चैंपियन

Edited By suman prajapati, Updated: 01 Aug, 2025 01:10 PM

vahbiz dorabjee got emotional remembering her friendship with sidharth shukla

'बिग बॉस 13' विनर और फेमस टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके काम और पीछे छोड़कर गए यादगार पलों को कभी नहीं भुलाया जा सकता। इसी बीच हाल ही में 'प्यार की ये एक कहानी', 'सरस्वतीचंद्र' और 'बहू हमारी रजनीकांत' जैसे धारावाहिकों...

मुंबई. 'बिग बॉस 13' विनर और फेमस टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके काम और पीछे छोड़कर गए यादगार पलों को कभी नहीं भुलाया जा सकता। इसी बीच हाल ही में 'प्यार की ये एक कहानी', 'सरस्वतीचंद्र' और 'बहू हमारी रजनीकांत' जैसे धारावाहिकों में नजर आ चुकी एक्ट्रेस वाहीबिज दोराबजी दिवंगत एक्टर को याद करती नजर आईं और वो सिद्धार्थ संग अपनी दोस्ती को याद कर भावुक हो गईं।
 
सिद्धार्थ शुक्ला के साथ गहरी दोस्ती
वाहीबिज ने हाल ही में इंटरव्यू में बताया कि सिद्धार्थ उनके बहुत पुराने और क़रीबी दोस्त थे। उन्होंने कहा, "हम दोनों की दोस्ती लगभग 15-16 साल पुरानी थी। हम मॉडलिंग के दिनों से एक-दूसरे को जानते थे। सिद्धार्थ जैसा इंसान मैंने कम ही देखा है- जो कैमरे पर था, वही असल ज़िंदगी में भी था। वो बिल्कुल भी बनावटी नहीं था।"

PunjabKesari

उन्होंने यह भी शेयर किया कि दोनों धनु राशि (Sagittarius) के थे, और अक्सर इस बात पर हंसी-मज़ाक किया करते थे कि वे कितने एक जैसे हैं।

Bigg Boss 13 को बताया सबसे बेहतरीन सीज़न
जब उनसे पूछा गया कि उन्हें Bigg Boss का कौन-सा सीज़न सबसे ज़्यादा पसंद आया, तो उन्होंने तुरंत जवाब दिया, "बिग बॉस 13 मेरा फेवरिट सीज़न था, सिर्फ इसलिए नहीं कि सिद्धार्थ उसमें था, बल्कि उस पूरे सीज़न की एनर्जी कुछ और ही थी। मैंने उसका एक भी एपिसोड मिस नहीं किया। सिद्धार्थ को कोई बोलने में हरा ही नहीं सकता था। वो बहुत समझदार और मुखर था, और वही चीज़ लोगों को सबसे ज़्यादा पसंद आई।"

सिद्धार्थ शुक्ला की मौत से गहरा सदमा
सिद्धार्थ शुक्ला के अचानक निधन को लेकर वाहीबिज ने अपने दिल की बात शेयर करते हुए कहा, "ईमानदारी से कहूं तो मैं अंदर से सुन्न हो गई हूं। ये सिर्फ सिद्धार्थ की बात नहीं है, कई करीबी लोग अब इस दुनिया में नहीं रहे। हाल ही में शेफाली जरीवाला भी चली गईं, वो मेरी बिल्डिंग में पड़ोसी थीं। ये सब अब भी समझ से बाहर लगता है।"

PunjabKesari

उन्होंने आगे कहा, "कभी-कभी अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट देखती हूं तो लगता है, 'ओह माय गॉड, ये इंसान अब नहीं रहा।' इससे ये एहसास होता है कि ज़िंदगी और अपनों को कितना महत्व देना चाहिए। हमें हर दिन को पूरी तरह जीना चाहिए, पता नहीं कल हो न हो।"

शैफाली जरीवाला को भी किया याद
वाहीबिज ने अपनी करीबी दोस्त और पड़ोसी शैफाली जरीवाला को भी याद किया, जिनका जून 2025 में आकस्मिक निधन हुआ था। उन्होंने उन्हें एक हंसमुख और ज़िंदादिल इंसान बताया। वाहीबिज ने यह भी शेयर किया कि दोनों के पालतू कुत्तों का नाम भी एक जैसा था-सिम्बा-और यह छोटी-सी समानता उनकी दोस्ती को और भी खास बनाती थी।

 

बिग बॉस में सिद्धार्थ को बताया असली चैंपियन
वाहीबिज, बिग बॉस 13 के दौरान सिद्धार्थ शुक्ला की खुलकर समर्थनकर्ता थीं। उन्होंने कहा कि उन्हें पहले से पता था कि सिद्धार्थ चैंपियन है, क्योंकि वह अपने व्यक्तित्व में एक सच्चाई और ताकत लेकर आया था जो कम ही लोगों में होती है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!