Edited By suman prajapati, Updated: 05 Dec, 2025 02:09 PM

बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले अब ज्यादा दूर नहीं। 7 दिसंबर को इसके विनर का पता चल जाएगा। वहीं, फिनाले वीक में टॉप 5 कंटेस्टेंट रह गए हैं। मालती चाहर शो से इविक्ट हो गई हैं, जिससे उनका फिनाले तक पहुंचने का सपना अधूरा रह गया और बीच में ही घर छोड़कर...
मुंबई. बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले अब ज्यादा दूर नहीं। 7 दिसंबर को इसके विनर का पता चल जाएगा। वहीं, फिनाले वीक में टॉप 5 कंटेस्टेंट रह गए हैं। मालती चाहर शो से इविक्ट हो गई हैं, जिससे उनका फिनाले तक पहुंचने का सपना अधूरा रह गया और बीच में ही घर छोड़कर लौटना पड़ा। बिग बॉस के घर से बेघर होने पर मालती काफी इमोशनल हो गईं।
लेटेस्ट एपिसोड में बिग बॉस सभी घरवालों को गार्डन एरिया में बुलाते हैं, जहां एक मैजिकल कढ़ाई रखी हुई रहती है। सभी कंटेस्टेंट अपना अपना नाम कार्ड पर लिखते हैं और कढ़ाई में डालते हैं। जहां हरा कलर आता है तो कंटेस्टेंट फिनाले पर जाते हैं। इसके बाद पिंक होता है तो वह कंटेस्टेंट शो से बाहर हो जाएगा। इसके चलते प्रणीत मोरे, तान्या मित्तल और प्रणीत मोरे सेफ हो जाते हैं. वहीं आखिर में फरहाना भट्ट और मालती चाहर एक एक करके अपने नाम का कार्ड डालते हैं तो मालती का कार्ड पिंक होता है, जिसका मतलब वह शो से बेघर हो जाती हैं और फरहाना पांचवी फाइनलिस्ट बन जाती हैं।
इविक्शन के ऐलान के बाद मालती हर कंटेस्टेंट से गले लगाते हुए मिलती है और इमोशनल होते हुए कहती हैं- सॉरी हम इस नोट पर अलग हो रहे हैं।
बता दें कि इविक्शन से पहले मालती और प्रणीत की लड़ाई हुई थी। इसके कारण वह मालती से माफी मांगते हैं, लेकिन वह उसे माफ करने से मना कर देती है। वह अमाल से कहती हैं कि पूर सीजन में उन्होंने जैसा उनके साथ बिहेव किया उसके लिए वह उसे माफ नहीं कर सकती।