बिग बॉस फिनाले में सलमान ख़ान ने कार्तिक आर्यन की तारीफ़ करते हुए कही ये मजेदार बात

Edited By Jyotsna Rawat, Updated: 08 Dec, 2025 12:39 PM

salman khan said this funny thing while praising kartik aaryan in the bigg boss

बिग बॉस के ग्रैंड फिनाले में कार्तिक आर्यन ने अपनी अपकमिंग क्रिसमस रिलीज़ ‘तु मेरी, मैं तेरा… मैं तेरा, तू मेरी’ के प्रमोशन के लिए अनन्या पांडे के साथ शिरकत की।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बिग बॉस के ग्रैंड फिनाले में कार्तिक आर्यन ने अपनी अपकमिंग क्रिसमस रिलीज़ ‘तु मेरी, मैं तेरा… मैं तेरा, तू मेरी’ के प्रमोशन के लिए अनन्या पांडे के साथ शिरकत की। स्टेज पर आते ही माहौल और भी जोश भरा हो गया। इसी दौरान सलमान ख़ान ने कार्तिक की लगातार मिल रही डांस हिट्स की जमकर तारीफ़ करते हुए कहा, “आपकी हर फिल्म का एक हुक स्टेप होता है, जो वायरल हो ही जाता है।” 

सलमान की इस बात से सारा मंच तालियों से गूँज उठा, और फिर दोनों ने मिलकर कार्तिक की आने वाली फिल्म के गाने ‘हम दोनों’ का हुक स्टेप किया। इसे देखकर दर्शक झूम उठे और सोशल मीडिया पर इस डांस का क्लिप देखते ही देखते वायरल हो गया।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan)

कार्तिक आर्यन ने बीते कुछ सालों में लगातार ऐसे हुक स्टेप्स दिए हैं, जिन्हें इंटरनेट ने दिल खोलकर अपनाया है। उनके लगभग हर गाने ने एक नया ट्रेंड बनाया है। फिलहाल उनके सबसे पॉपुलर हुक-स्टेप हिट्स में शामिल हैं, फिल्म 'लुका छुपी' का कोका कोला, फिल्म 'पति पत्नी और वो' का 'धीरे धीरे' और 'अँखियों से गोली मारे', फिल्म 'भूल भुलैया 2' का टाइटल ट्रैक, 'शहज़ादा' का 'मुंडा सोना हूँ मैं', 'फ्रेडी' का 'गुजरू पटाका', फिल्म 'भूल भुलैया 3' का टाइटल ट्रैक और अब उनकी आगामी फिल्म 'मैं तेरा तू मेरी...' का टाइटल ट्रैक और 'हम दोनों'। फिलहाल इस क्रिसमस उनकी रिलीज़ होने जा रही इस फिल्म के दो गाने पहले ही ट्रेंड में हैं। ऐसे में एक बार फिर कार्तिक आर्यन यह बात साबित करते हैं कि वे अपने सिर्फ एक डांस हुक स्टेप से बॉलीवुड के सबसे ज़्यादा वायरल होने वाले डांस सेंसेशन हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!