Edited By Smita Sharma, Updated: 14 Aug, 2025 12:15 PM

13 अगस्त को बॉलीवुड की लेजेंडरी एक्ट्रेस श्रीदेवी की 62वीं बर्थ एनिवर्सी थी। इस खास दिन पर बोनी कपूर से लेकर बेटियों जाह्नवी और खुशी ने श्रीदेवी को याद किया। श्रीदेवी की बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर जाह्नवी तिरुपति मंदिर भी गईं। दरअसल, बता दें कि...
मां श्रीदेवी की बर्थ एनिवर्सरी पर को-स्टार सिद्धार्थ संग जाह्नवी कपूर ने किए तिरुपति के दर्शन,ट्रेडिशनल लुक में प्यारी दिखीं 'परम सुंदरी' जोड़ी
मुंबई: 13 अगस्त को बॉलीवुड की लेजेंडरी एक्ट्रेस श्रीदेवी की 62वीं बर्थ एनिवर्सी थी। इस खास दिन पर बोनी कपूर से लेकर बेटियों जाह्नवी और खुशी ने श्रीदेवी को याद किया। श्रीदेवी की बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर जाह्नवी तिरुपति मंदिर भी गईं।
दरअसल, बता दें कि श्रीदेवी अपने जन्मदिन पर हर साल इस मंदिर में जाया करती थीं। ऐसे में अब उनकी बड़ी बेटी इस परंपरा को निभा रही हैं। इस बार जाह्नवी अपने 'परम सुंदरी' को-स्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा संग मंदिर गईं। इस दौरान की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

तस्वीर में जाह्नवी ने पर्पल कलर की सिल्क साड़ी पहनी है, जिसके किनारों पर सुनहरे बॉर्डर का काम है। साड़ी के साथ उन्होंने पारंपरिक गोल्ड ज्वेलरी सेट हार, झुमके और मांगटीकापहना है। उनके कंधों पर लाल रंग का पारंपरिक शॉल (आशीर्वाद स्वरूप) डाला हुआ है।

वहीं सिद्धार्थ ने ऑफ-व्हाइट रंग का कुर्ता-पायजामा पहना है और उसके ऊपर बेज रंग का नेहरू जैकेट डाला है। उनके कंधों पर भी लाल रंग का शॉल है जिस पर सुनहरे बॉर्डर की डिजाइन बनी हुई है।
बताते चलें कि एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'परम सुंदरी' का ट्रेलर रिलीज हो गया है जिसे देखने के बाद लोग फिल्म के लिए और भी ज्यादा एक्साइटेड हो गए।