Edited By Smita Sharma, Updated: 15 Aug, 2025 11:22 AM

पति-पत्नी का रिश्ता, प्यार और विश्वास पर टिका एक अटूट बंधन है। यह रिश्ता जीवन के सुख-दुख में साथ निभाने, एक-दूसरे का सम्मान करने, और एक-दूसरे की भावनाओं को समझने का नाम है। वहीं अगर दोनों में से किसी एक का निधन हो जाए तो दूसरी जीते जी ही मर जाता है।...
मुंबई: पति-पत्नी का रिश्ता, प्यार और विश्वास पर टिका एक अटूट बंधन है। यह रिश्ता जीवन के सुख-दुख में साथ निभाने, एक-दूसरे का सम्मान करने, और एक-दूसरे की भावनाओं को समझने का नाम है। वहीं अगर दोनों में से किसी एक का निधन हो जाए तो दूसरी जीते जी ही मर जाता है। ऐसा लगता है जैसे उसके जीने का अब कोई मकसद ही नहीं रहा। ऐसे ही कुछ समय से पराग त्यागी भी गुजर रहे हैं। दरअसल, 27 जून, 2025 को उन्होंने अपनी पत्नी और एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला को खो दिया।
ऐसे में वह आए दिन शेफाली की यादों में खोए रहते हैं। पराग त्यागी ने 12 अगस्त को अपनी पहली एनिवर्सरी मनाई जिसे उन्होंने अकेले शेफाली जरीवाला के बिना सेलिब्रेट किया। इसी खास मौके पर पराग ने शेफाली को श्रद्धांजलि देते हुए उनकी वो इच्छा पूरी कर दी जो वो लंबे समय से करना चाह रही थीं।

पराग ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो कह रहे हैं- '27 जून को जो हादसा हुआ था उसके बारे में तो आप सबलोग जानते ही हैं। परी (शेफाली) हमेशा से एक बात चाहती थी, उनकी एक विश थी कि एक फाउंडेशन खोलना है, एनजीओ खोलना है, लड़कियों के एजुकेशन और विमन एम्पावरमेंट के लिए। बेटियों को पढ़ाना और महिला सशक्तिकरण के लिए।'

उन्होंने आगे कहा- 'हमारी कल एनिवर्सरी थी 12 अगस्त को तो मैंने एक फाउंडेशन रजिस्टर कराई है जिसका नाम है शेफाली जरीवाला राइज़ फाउंडेशन फॉर गर्ल्स एजुकेशन एंड विमन एम्पावरमेंट। उसके लिए मैंने एक चैनल शुरू किया है यूट्यूब पर मेरे और परी के नाम से सिम्बा..शेफाली पराग त्यागी के नाम से। परी और सिम्बा के पापा, उसपर मैं पहला पॉडकास्ट लेकर आ रहा हूं, बहुत सारे सवाल थे लोगों के , बहुत सारे इल्जाम थे। सबलोग जानना चाहते थे कि उस दिन क्या हुआ था, वो लेकर मैं आप सबके साथ शेयर करने आ रहा हूं अपने पॉडकास्ट पर।'
उन्होंने आगे कहा- 'उस पॉडकास्ट को जो रेवेन्यू जाएगा वो उस फाउंडेशन (शेफाली जरीवाला राइज फाउंडेशन) को जाएगा। इसलिए प्लीज जितना प्यार आपने हमेशा दिया है हमें यूट्यूब पर भी उतना ही प्यार दीजिए।'
बता दें,शेफाली जरीवाला ने 2004 में मीत ब्रदर्स जोड़ी के संगीतकार हरमीत सिंह से शादी की थी। 2009 में दोनों का तलाक हो गया था। इसके बाद 2015 में एक्टर पराग त्यागी से शादी कर ली थी।