Edited By Smita Sharma, Updated: 13 Aug, 2025 11:47 AM

'कांटा लगा गर्ल' शेफाली जरीवाला की अब बस यादें ही हमारे बीच हैं। शेफाली ने 27 जून को 42 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। एक्ट्रेस का निधन एक सदमे की तरह था और उनके परिवार और फैंस अभी भी इस दौर से उबर नहीं पाए हैं। शेफाली की शादी पराग...
मुंबई:'कांटा लगा गर्ल' शेफाली जरीवाला की अब बस यादें ही हमारे बीच हैं। शेफाली ने 27 जून को 42 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। एक्ट्रेस का निधन एक सदमे की तरह था और उनके परिवार और फैंस अभी भी इस दौर से उबर नहीं पाए हैं। शेफाली की शादी पराग त्यागी से हुई थी।
शेफाली के निधन ने पराग को निश्चित रूप से बहुत प्रभावित किया है। फिर भी वह पॉजिटिव बने रहने की कोशिश कर रहे हैं।पराग त्यागी अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी 'परी' के लिए दिल छूने वाले पोस्ट डालते रहते हैं क्योंकि वह उनके साथ बिताए हर पल को संजोकर रखे हुए हैं।

12 अगस्त, 2025 को शेफाली और पराग अपनी शादी की 11वीं सालगिरह मनाते हैं। ऐसे में शेफाली की यादों में डूबे पराग ने इस दिन एक भावुक पोस्ट किया। पराग ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक क्लिप शेयर की, जिसमें वह और शेफाली एक-दूसरे को प्यार भरे पल देते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में दोनों की दो तस्वीरें भी हैं।

कैप्शन में, पराग ने लिखा- 'मेरा प्यार, मेरी जान, मेरी परी जब मैंने तुम्हें 15 साल पहले पहली बार देखा था, मुझे पता था कि तुम मेरे लिए अकेली हो। 11 साल पहले तुमने उसी दिन मुझसे शादी करने का फैसला किया था जिस दिन हम मिले थे। मेरे जीवन में आने और मुझे बिना शर्त इतना प्यार देने के लिए मैं तुम्हारा जितना शुक्रिया अदा करूँ कम है, जिसकी मैं शायद हकदार नहीं था। तुमने मेरी ज़िंदगी को इतना खूबसूरत और रंगीन बना दिया, तुमने मुझे मस्ती में जीना सिखाया और अब मैं अपनी मस्ती वाली सारी खूबसूरत यादों को संजोकर रख रहा हूँ। परी, मैं तुम्हें अपनी आखिरी साँस तक और उसके बाद भी प्यार करता रहूंगा।'
शेफाली जरीवाला और पराग त्यागी ने 12 अगस्त साल 2014 में एक दूजे के साथ कोर्ट मैरिज की थी। शेफाली एक तलाकशुदा थी लेकिन ये चीज दोनों के रिश्ते की नींव को हिला नहीं पाई। वीडियो में देखा जा सकता है कि पराग और शेफाली एक दूजे से कितना प्यार करते थे।