Edited By Smita Sharma, Updated: 11 Jul, 2025 12:01 PM

एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का जून महीने की 27 को कार्डियक अरेस्ट के कारण निधन हो गया। 42 की एक्ट्रेस को तुरंत उनके पति पराग द्वारा बेलव्यू मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।शेफाली की मौत का आधिकारिक कारण...
मुंबई: एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का जून महीने की 27 को कार्डियक अरेस्ट के कारण निधन हो गया। 42 की एक्ट्रेस को तुरंत उनके पति पराग द्वारा बेलव्यू मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।शेफाली की मौत का आधिकारिक कारण फिलहाल सुरक्षित रखा गया है।
तब से पराग सिर्फ उनकी यादों के सहारे जी रहे हैं। शेफाली की मौत को 15 दिन बीत चुके हैं, और पराग इस दर्द के साथ आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं। वह लगभग रोज की शेफाली के साथ बिताए हसीन लम्हों के बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं। पराग का यूं करना कुछ यूजर्स को रास नहीं आया और उन्होंने उन पर आरोप लगाया है कि वह शेफाली की मृत्यु के नाम पर लोकप्रियता हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं। इसी कारण वह निशाने पर आ गए पर पराग त्यागी ने भी तगड़ा जवाब दिया।
हाल ही उन्होंने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उनके हाथ के साथ शेफाली और पेट डॉग सिंबा का हाथ नजर आ रहा था। कैप्शन में लिखा था-
'हमेशा साथ रहेंगे।' जहां फैंस ने इस पोस्ट को भावुक बताया और पराग त्यागी को हिम्मत रखने के लिए कहा वहीं कूछ यूजर्स ने उन पर पब्लिसिटी पाने का आरोप लगाया।

पराग त्यागी ने शेयर किए गए वीडियो पर कमेंट सेक्शन में लिखा- 'जो लोग ये कहकर ध्यान खींचने की कोशिश कर रहे हैं कि मुझे शेफाली की मौत के बाद इतनी जल्दी पोस्ट नहीं करना चाहिए... तो भाई सब लोग आपकी तरह नहीं होते। परी को सोशल मीडिया पर रहना बहुत पसंद था और मिलने वाले प्यार को वो इंजॉय करती थी। वैसे मैं कभी भी सोशल मीडिया पर नहीं रहा।'

पराग त्यागी ने आगे लिखा- 'अब वह मेरे दिल में है, और मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि उसे हमेशा सभी से प्यार मिलता रहे। वह भले ही आसपास नहीं है, पर सोशल मीडिया पर हमेशा रहेगी। यह अकाउंट सिर्फ उसी को समर्पित है। और मैं उसकी प्यारी यादों को उसके फैंस के साथ शेयर करके संजोना चाहता हूँ। मुझे आप नेगेटिव लोगों की जजमेंट की परवाह नहीं है। मुझे आपकी परवाह नहीं है, लेकिन मुझे उन सभी प्यारे लोगों की परवाह है, जो उन्हें (शेफाली जरीवाला) प्यार करते थे, अब भी करते हैं और हमेशा करते रहेंगे। मैं आप सभी के साथ उनकी यादों को संजो कर रखूंगा।'

बता दें कि शेफाली जरीवाला का 27 जून की आधी रात को निधन हो गया था। घर पर ही उन्होंने आखिरी सांस ली थी। पुलिस के मुताबिक, शेफाली उन्हें घर पर मृत मिली थीं। वहीं परिवार और दोस्तों ने बताया था कि शेफाली को कार्डियक अरेस्ट हुआ था जिसके बाद पराग त्यागी उन्हें तुरंत ही अस्पताल लेकर भागे। शेफाली की दोस्त पूजा घई ने बताया था कि मौत वाले दिन एक्ट्रेस ने विटमिन सी की आईवी ड्रिप ली थी। यह भी पता चला कि शेफाली एंटी-एजिंग दवाइयां ले रही थीं और जवां दिखने के लिए स्किन ट्रीटमेंट ले रही थीं। पराग त्यागी ने पुलिस को बताया था कि जिस दिन शेफाली की मौत हुई उस दिन घर में पूजा थी और व्रत रखा था। भूख लगने पर शेफाली ने फ्रिज में रखा रात का ठंडा खाना खाया जिसके बाद उनका बीपी लो होता चला गया।