Edited By Smita Sharma, Updated: 23 Jul, 2025 11:33 AM

पिछले 2 महीने से मेघालय हनीमुन मर्डर केस की चर्चा पूरे देश में हुई। इस घटना के बाद शादी और प्यार के रिश्ते से लोगों का भरोसा उठ गया। 23 मई को राजा और सोनम मेघालय से लापता हुए थे और 2 जून को राजा का शव मिला था और सोनम अभी लापता है। इसके बाद कई दिनों...
मुंबई: पिछले 2 महीने से मेघालय हनीमुन मर्डर केस की चर्चा पूरे देश में हुई। इस घटना के बाद शादी और प्यार के रिश्ते से लोगों का भरोसा उठ गया। 23 मई को राजा और सोनम मेघालय से लापता हुए थे और 2 जून को राजा का शव मिला था और सोनम अभी लापता है।
इसके बाद कई दिनों तक सोनम को पुलिस खोजती रही, लेकिन उसका कोई पता-ठिकाना नहीं मिला। आखिरकार 9 जून को सोनम खुद-ब-खुद सामने आ गई, और केस के सारे पत्ते खुल गए।पता चला कि सोनम ने अपने आशिक के साथ मिलकर राजा की बेरहमी से हत्या कर दी और फिर वहां से भाग गई।एसआईटी इस मामले की जांच कर रही है।

इन सबके बीच चर्चा शुरू हो गई है आमिर खान ‘सितारे जमीन पर’ के बाद इस वीभत्स घटना पर फिल्म बना रहे हैं।हालांकि, जब इस बारे में कंफर्मेशन के लिए आमिर खान से संपर्क किया गया, तो उन्होंने पूरी तरह से खारिज कर दिया।आमिर खान ने कहा-इसमें बिल्कुल भी सच्चाई नहीं है। मुझे सच में नहीं पता कि ये अफवाहें कहां से शुरू होती हैं।'

काम की बात करें तो आमिर इन दिनों अपनी फिल्म 'सितारे जमीन पर' की सक्सेस को एंजाॅय कर रहे हैं। आमिर खान अब सुपरस्टार रजनीकांत के साथ फिल्म 'कुली' में दिखाई देंगे। फिल्म से उनका रफ्ड लुक भी हाल में जारी किया गया था। 'कुली' के लुक में आमिर को सिगार पीते और आंखों पर स्टाइलिश चश्मा पहने दिखाई दिए।