Edited By suman prajapati, Updated: 22 Jul, 2025 11:11 AM

अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी से जुड़े एक हाई-प्रोफाइल मनी लॉन्ड्रिंग केस में नया मोड़ सामने आया है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री के कई दिग्गज कलाकारों को समन जारी करते हुए पूछताछ के लिए तलब किया है। इस मामले में एक्टर राणा दग्गुबाती, विजय...
मुंबई. अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी से जुड़े एक हाई-प्रोफाइल मनी लॉन्ड्रिंग केस में नया मोड़ सामने आया है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री के कई दिग्गज कलाकारों को समन जारी करते हुए पूछताछ के लिए तलब किया है। इस मामले में एक्टर राणा दग्गुबाती, विजय देवरकोंडा, प्रकाश राज और लक्ष्मी मांचू जैसे कलाकारों के नाम सामने आए हैं।
ईडी ने एक्टर राणा दग्गुबाती को 23 जुलाई, प्रकाश राज को 30 जुलाई, विजय देवरकोंडा को 6 अगस्त, और लक्ष्मी मांचू को 13 अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया है। सभी को ईडी के हैदराबाद कार्यालय में पेश होने के निर्देश दिए गए हैं।
सूत्रों के अनुसार, इन सभी कलाकारों से मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम कानून (PMLA - Prevention of Money Laundering Act) के तहत पूछताछ की जाएगी और उनके बयान दर्ज किए जाएंगे।
क्या हैं आरोप ?
प्रवर्तन निदेशालय को संदेह है कि इन कलाकारों ने कुछ अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म्स का प्रचार किया है, जिनमें प्रमुख नाम लोटस365 (Lotus365), जीतविन (Jeetwin) और जंगली रम्मी (Junglee Rummy) शामिल हैं। ये प्लेटफॉर्म कथित रूप से अवैध तरीके से पैसा इकट्ठा करते हैं और इनका सीधा संबंध ऑनलाइन जुए से है।
ईडी को शक है कि इन सेलिब्रिटीज ने न केवल इन एप्स का प्रचार किया, बल्कि इसके बदले में मोटी रकम भी ली। हालांकि, अब तक ये स्पष्ट नहीं हुआ है कि प्रमोशन करने वाले सभी कलाकार इन एप्स की कार्यप्रणाली और कानूनी स्थिति से अवगत थे या नहीं।