अजय देवगन-काजोल की फिल्म 'राजू चाचा': जब सितारों से सजी ये फिल्म बनी साल 2000 की सबसे बड़ी फ्लॉप, करोड़ों का नुकसान

Edited By Rahul Rana, Updated: 11 Jul, 2025 02:58 PM

ajay kajol s raju chacha  star studded 2000 film that turned into a major flop

बॉलीवुड की सबसे चर्चित जोड़ियों में से एक अजय देवगन और काजोल ने अपने करियर में कई फिल्मों में साथ काम किया है, लेकिन 25 साल पहले यानी साल 2000 में रिलीज़ हुई उनकी एक फिल्म ने न सिर्फ दर्शकों को निराश किया, बल्कि मेकर्स को भी बड़ा झटका दिया। इस फिल्म...

बॉलीवुड डेस्क: बॉलीवुड की सबसे चर्चित जोड़ियों में से एक अजय देवगन और काजोल ने अपने करियर में कई फिल्मों में साथ काम किया है, लेकिन 25 साल पहले यानी साल 2000 में रिलीज़ हुई उनकी एक फिल्म ने न सिर्फ दर्शकों को निराश किया, बल्कि मेकर्स को भी बड़ा झटका दिया। इस फिल्म का नाम था ‘राजू चाचा’, जिसे खुद अजय देवगन ने प्रोड्यूस किया था। इस मल्टीस्टारर फिल्म में काजोल के साथ बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार संजय दत्त, ऋषि कपूर और जॉनी लीवर जैसे नाम भी शामिल थे। इसके बावजूद यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई और साल 2000 की सबसे बड़ी असफल फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई।

स्टारकास्ट के बावजूद नहीं चला जादू
‘राजू चाचा’ को लेकर शुरुआत में काफी उम्मीदें थीं। फिल्म की स्टारकास्ट बेहद दमदार थी — अजय देवगन, काजोल, संजय दत्त, ऋषि कपूर और जॉनी लीवर जैसे कलाकारों ने इसमें अहम भूमिकाएं निभाईं। फिल्म का निर्देशन अनील देवगन ने किया था और इसे अजय देवगन और उनके पिता वीरू देवगन ने मिलकर प्रोड्यूस किया था।कहानी एक सिंगल फादर के तीन बच्चों और एक अनजान व्यक्ति की है, जो खुद को उनका 'चाचा' बताकर उनकी संपत्ति हड़पने की योजना बनाता है, लेकिन बाद में उसके इरादे बदल जाते हैं। फिल्म में भावनाओं, ड्रामा, एक्शन और मस्ती का तड़का था, लेकिन पटकथा और निर्देशन दर्शकों को लुभाने में नाकाम रहे।

बजट और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
फिल्म को बनाने में तकरीबन 25 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे, जो उस समय की फिल्मों के हिसाब से एक बड़ा बजट माना जाता था। लेकिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर केवल 20 करोड़ रुपये की कमाई कर पाई। यानी फिल्म को लगभग 5 करोड़ रुपये का सीधा घाटा हुआ। इस भारी नुकसान का असर अजय देवगन पर भी साफ देखा गया। काजोल ने एक पुराने इंटरव्यू में बताया था कि इस फिल्म की असफलता ने अजय को अंदर तक झकझोर दिया था और इससे उबरने में उन्हें काफी समय लगा।

 रेटिंग और दर्शकों की प्रतिक्रिया
जहां एक तरफ फिल्म की भव्यता और कलाकारों की लोकप्रियता को देखकर दर्शकों ने इसे लेकर उम्मीदें बांध ली थीं, वहीं दूसरी ओर इसके कमजोर कंटेंट और खराब निर्देशन ने इन्हीं उम्मीदों को तोड़ दिया। फिल्म को मात्र 5.1/10 की रेटिंग मिली है, जो यह दर्शाता है कि यह दर्शकों के दिलों में कोई खास जगह नहीं बना सकी।

राजू चाचा: क्यों हुई फ्लॉप?
भले ही फिल्म का कॉन्सेप्ट इमोशनल और पारिवारिक था, लेकिन इसकी स्क्रिप्ट कमजोर और बिखरी हुई थी।यह अनील देवगन की शुरुआती निर्देशकीय फिल्मों में से एक थी, जिसमें अनुभव की कमी साफ नजर आई। फिल्म की स्टारकास्ट और प्रमोशन से जो उम्मीदें बनी थीं, फिल्म उन्हें पूरा नहीं कर पाई।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!