Edited By suman prajapati, Updated: 20 Aug, 2025 03:32 PM

फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने हाल ही में एक आने वाली फिल्म 'चिरंजीवी हनुमान - दि एटरनल' के निर्माता विजय सुब्रमण्यम पर नाराजगी जताई है। यह फिल्म भारत की पहली "AI से बनी थिएट्रिकल फिल्म" बताई जा रही है, जिसे अबंडंटिया एंटरटेनमेंट और कलेक्टिव मीडिया...
मुंबई. फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने हाल ही में एक आने वाली फिल्म 'चिरंजीवी हनुमान - दि एटरनल' के निर्माता विजय सुब्रमण्यम पर नाराजगी जताई है। यह फिल्म भारत की पहली "AI से बनी थिएट्रिकल फिल्म" बताई जा रही है, जिसे अबंडंटिया एंटरटेनमेंट और कलेक्टिव मीडिया नेटवर्क की ओर से Historyverse प्रोजेक्ट के तहत बनाया जा रहा है।
क्या बोले अनुराग कश्यप?
अनुराग कश्यप ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि विजय सुब्रमण्यम जैसे लोग केवल पैसे कमाने में लगे हैं और उन्हें कलाकारों की मेहनत और कला की कोई परवाह नहीं है। विजय एक टैलेंट एजेंसी के हेड हैं, जो कलाकारों, राइटर्स और डायरेक्टर्स को रिप्रेजेंट करते हैं। अब वही शख्स AI से फिल्म बना रहा है। अगर आपको लगता है कि AI असली कलाकारों से बेहतर है, तो ये फिल्म इंडस्ट्री का बुरा भविष्य है।
उन्होंने कलाकारों से अपील करते हुए कहा- जो भी खुद को कलाकार मानता है, उसे इस कदम का विरोध करना चाहिए या फिर ऐसी एजेंसियों को छोड़ देना चाहिए। ये बहुत शर्मनाक है।
कब रिलीज होगी फिल्म?
AI से बनी फिल्म 'चिरंजीवी हनुमान - दि एटरनल' को 2026 में हनुमान जयंती पर रिलीज किया जाएगा। मेकर्स का दावा है कि यह फिल्म पूरी तरह से "Made-in-AI, Made-in-India" होगी।