Edited By suman prajapati, Updated: 06 Aug, 2025 12:54 PM

कुछ दिनों पहले एक्टर धनुष स्टारर ‘रांझणा’ की प्रोडक्शन कंपनी ने AI के जरिए बिन बताए फिल्म का क्लाइमैक्स बदल दिया और तमिल वर्जन में बदले हुए क्लाइमैक्स के साथ फिल्म को री-रिलीज भी किया गया। बिन बताए क्लाइमैक्स चेंज करने पर फिल्म डायरेक्टर आनंद एल राय...
मुंबई. कुछ दिनों पहले एक्टर धनुष स्टारर ‘रांझणा’ की प्रोडक्शन कंपनी ने AI के जरिए बिन बताए फिल्म का क्लाइमैक्स बदल दिया और तमिल वर्जन में बदले हुए क्लाइमैक्स के साथ फिल्म को री-रिलीज भी किया गया। बिन बताए क्लाइमैक्स चेंज करने पर फिल्म डायरेक्टर आनंद एल राय और एक्टर धनुष दोनों ही खफा हैं। वहीं, अब डायरेक्टर ने इसके खिलाफ लीगल एक्शन लेने का विचार कर रहे हैं।
हाल ही में अपने स्टेटमेंट में आनंद एल राय ने कहा, ‘मैं अपनी बाकी फिल्मों को लेकर बहुत चिंता में हूं। धनुष भी चिंता में हैं। हम अपने क्रिएटिव कंटेंट को ऐसे बाहरी दखल से बचाने और उसे बचाए रखने के लिए जुडिशिएल तरीकों को खोज रहे हैं, उन पर विचार कर रहे हैं।'
बता दें, फिल्म ‘रांझणा’ के तमिल क्लाइमैक्स में कुंदन (धनुष) हॉस्पिटल के बैड पर आंखें खोलता है, उठ खड़ा होता है। उसके दोस्त बिंदिया (स्वरा भास्कर) और मुरारी (जीशान अयूब) खुश होते हैं। इसके बाद बनारस की गलियों में बड़ा और छोटा कुंदन दिखाए जाते हैं और फिल्म खत्म हो जाती है। जबकि आनंद एल राय निर्देशित ‘रांझणा’ में कुंदर आखिर में मर जाता है। कुंदन का मरना ही फिल्म को अलग और खास बनाता है। फिल्म के अंत के साथ की गई इसी छेड़छाड़ से आनंद एल राय खासा नाराज हैं।

धनुष ने भी जताई थी नाराजगी
बता दें, धनुष ने कुछ दिन पहले अपने एक्स अकाउंट पर एक ट्वीट करते हुए लिखा था- 'फिल्म रांझणा के क्लाइमैक्स को एआई के जरिए बदलकर री-रिलीज किया गया। फिल्म के इस बदलाव ने मुझे डिस्टर्ब कर दिया है। इस बदलाव ने फिल्म की आत्मा को ही छीन लिया है। मेरे एतराज के बावजूद फिल्म में बदलाव किया। यह वह फिल्म नहीं है जिसे मैंने 12 साल देखा था। AI का ऐसा इस्तेमाल आर्ट, आर्टिस्ट के लिए चिंता की बात है। इससे सिनेमा को खतरा है।'