Video:'सो लॉन्ग वैली' की स्क्रीनिंग पर Ruchi Gujjar ने काटा हंगामा,भरी महफिल में एक्टर-डायरेक्टर को चप्पल से पीटा

Edited By Smita Sharma, Updated: 26 Jul, 2025 12:48 PM

actress ruchi gujjar hits actor director with chappal due to 25 lakh fraud

एक्ट्रेस रुचि गुज्जर को लेकर एक खबर सामने आई है। खबर है कि मुंबई की ओशिवारा पुलिस स्टेशन में एक्ट्रेस रुचि गुज्जर ने फिल्म 'So Long Valley' के प्रोड्यूसर करण सिंह चौहान के खिलाफ धोखाधड़ी, आपराधिक विश्वासघात और धमकी देने के आरोप में FIR दर्ज कराई है।...

मुंबई:  एक्ट्रेस रुचि गुज्जर को लेकर एक खबर सामने आई है। खबर है कि मुंबई की ओशिवारा पुलिस स्टेशन में एक्ट्रेस रुचि गुज्जर ने फिल्म 'So Long Valley' के प्रोड्यूसर करण सिंह चौहान के खिलाफ धोखाधड़ी, आपराधिक विश्वासघात और धमकी देने के आरोप में FIR दर्ज कराई है। इतना ही नहीं रुचि गुज्जर ने मुंबई के सिनेपोलिस थिएटर में 'सो लॉन्ग वैली' की स्क्रीनिंग के दौरान फिल्म मेकर और एक्टर मान सिंह पर चप्पल से हमला किया। इस दौरान का एक वीडियो सामने आया है। 

PunjabKesari

रुची गुज्जर का ये पूरा विवाद 25 लाख की पेमेंट को लेकर है। एक्ट्रेस का कहना है कि उसे काम की पेमेंट नहीं की गई है। वो यहां अपने पैसे लेने के लिए आई है। वह गुस्से में आग बबूला होकर हाथा पाई  करने से पहले बहस करती और चिल्लाती दिखाई दे रही हैं। इसके बाद एक्ट्रेस ने आव देखाा ना ताव फिल्म निर्माता और एक्टर मान सिंह पर चप्पल से हमला कर दिया जिससे सिनेपोलिस में अफरा-तफरी मच गई। रुचि और एक अन्य निर्माता, करण सिंह चौहान के बीच चल रहे लेन देन में कहासुनी के बाद ये घटना हुई है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!