टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में गूंजेगी हुमा कुरैशी की ‘बयान’, फिल्म का होगा वर्ल्ड प्रीमियर

Edited By suman prajapati, Updated: 24 Jul, 2025 01:04 PM

huma qureshi s bayan will have world premiere at toronto film festival

बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी एक बार फिर दमदार किरदार के साथ बड़े पर्दे पर लौट रही हैं, और इस बार वो सिर्फ एक एक्ट्रेस के तौर पर नहीं, बल्कि एक निर्माता के रूप में भी अपनी मौजूदगी दर्ज करा रही हैं। उनकी आने वाली फिल्म ‘बयान’ रिलीज से पहले ही चर्चा का...

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी एक बार फिर दमदार किरदार के साथ बड़े पर्दे पर लौट रही हैं, और इस बार वो सिर्फ एक एक्ट्रेस के तौर पर नहीं, बल्कि एक निर्माता के रूप में भी अपनी मौजूदगी दर्ज करा रही हैं। उनकी आने वाली फिल्म ‘बयान’ रिलीज से पहले ही चर्चा का विषय बन गई है। अब इस फिल्म को लेकर खबर सामने आई है कि 'बयान' का वर्ल्ड प्रीमियर प्रतिष्ठित टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (TIFF) 2025 में होने जा रहा है।

 

डिस्कवरी सेक्शन में इकलौती भारतीय फिल्म
‘बयान’ को TIFF के डिस्कवरी सेक्शन में चुना गया है, जो उभरते और नए वॉयस वाले सिनेमा को दर्शाने के लिए जाना जाता है। इस कैटेगरी में हुमा कुरैशी की फिल्म एकमात्र भारतीय फिल्म है, जो देश के लिए एक गर्व की बात है। फिल्म का प्रीमियर सितंबर 2025 में होगा।

 

विकास रंजन मिश्रा की दमदार प्रस्तुति
बता दें, हुमा कुरेशा स्टारर 'बयान' का निर्देशन विकास रंजन मिश्रा कर रहे हैं, जो इससे पहले 'चौरंगा' जैसी फिल्म से अपनी निर्देशन प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं। 'बयान' को लेकर विकास मिश्रा का कहना है कि यह फिल्म समकालीन भारत की एक संवेदनशील झलक है। इस फिल्म में हुमा न सिर्फ मुख्य भूमिका निभा रही हैं, बल्कि वे एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर के तौर पर भी फिल्म से जुड़ी हैं। हुमा कुरैशी ने खुद कहा कि 'बयान' उन्हें लंबे समय से तलाशे जा रहे उस सशक्त किरदार को निभाने का मौका दे रही है जो व्यवस्था, सत्ता और आस्था के जाल में फंसी एक महिला की कहानी बयां करता है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!