रामायणम् : 4000 करोड़ की मेगा फिल्म, पहली बार AI का होगा इस्तेमाल

Edited By Rahul Rana, Updated: 15 Jul, 2025 11:23 AM

ramayanam india s 4000 crore mega film with ai

भारतीय फिल्म इंडस्ट्री अब एक नया कीर्तिमान स्थापित करने जा रही है। निर्देशक नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही 'रामायणम्' को लेकर जो ताज़ा जानकारी सामने आई है, वह सभी को हैरान कर रही है। यह फिल्म अब तक की सबसे अधिक बजट वाली भारतीय फिल्म बनने जा रही...

बॉलीवुड डेस्क: भारतीय फिल्म इंडस्ट्री अब एक नया कीर्तिमान स्थापित करने जा रही है। निर्देशक नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही 'रामायणम्' को लेकर जो ताज़ा जानकारी सामने आई है, वह सभी को हैरान कर रही है। यह फिल्म अब तक की सबसे अधिक बजट वाली भारतीय फिल्म बनने जा रही है, जिसकी अनुमानित लागत करीब 4000 करोड़ रुपये, यानी लगभग 500 मिलियन डॉलर बताई जा रही है।

पहले से दोगुना हुआ बजट 
पहले इस महाकाव्य आधारित फिल्म की फ्रैंचाइज़ी का बजट लगभग 1600 करोड़ रुपये माना जा रहा था, जिसमें पहले भाग के लिए 900 करोड़ और दूसरे भाग के लिए 700 करोड़ रुपये निर्धारित थे। लेकिन अब, ताजा अपडेट में यह साफ हो गया है कि दोनों भागों को मिलाकर कुल लागत 4000 करोड़ रुपये से अधिक होगी। फिल्म को इंटरनेशनल स्टैंडर्ड्स के अनुसार तैयार किया जा रहा है और मेकर्स इसमें विश्वस्तरीय VFX और स्पेशल इफेक्ट्स का इस्तेमाल करने की योजना पर काम कर रहे हैं।

पहली बार AI तकनीक का इस्तेमाल
इस फिल्म में एक और अनोखी बात यह है कि इसमें पहली बार AI डबिंग तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा। इससे दर्शक इसे अपनी स्थानीय भाषाओं में देख सकेंगे और आवाज़ की गुणवत्ता और भावाभिव्यक्ति पहले से कहीं अधिक प्राकृतिक लगेगी। यह तकनीक भारत में पहली बार किसी फीचर फिल्म में अपनाई जा रही है।

दिवाली पर होगी रिलीज़
इस महाकाव्य फिल्म को दो भागों में रिलीज किया जाएगा।पहला भाग – दिवाली 2026।दूसरा भाग – दिवाली 2027। दोनों ही रिलीज़ के मौके पर फिल्म इंडस्ट्री को बड़े स्तर पर आर्थिक और कलात्मक सफलता की उम्मीद है।

दमदार स्टारकास्ट
फिल्म में बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री के बड़े सितारे शामिल हैं, रणबीर कपूर – भगवान राम के रूप में, साई पल्लवी – देवी सीता के किरदार में, यश – शक्तिशाली रावण की भूमिका निभाते नजर आएंगे, रवि दुबे – लक्ष्मण के रूप में, सनी देओल – भगवान हनुमान के दमदार रोल में। 

क्यों खास है 'रामायणम्'?
.₹4000 करोड़ रुपये का बजट -अब तक की सबसे महंगी भारतीय फिल्म

.AI-डब तकनीक से लैस – हर भाषा में ऑरिजिनल जैसी डबिंग

.DNEG जैसे हॉलीवुड स्टूडियो की साझेदारी

.पौराणिक कथा को आधुनिक तकनीक और भव्य दृश्य प्रभावों के साथ पेश करने का प्रयास

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!