'द केरला स्टोरी' को दो नेशनल अवॉर्ड मिलने के बाद भी नाखुश दिखे डायरेक्टर, बोले- मैं चाहता था मेरी हीरोइन, मेरे राइटर और मेकअप आर्टिस्ट को भी..

Edited By suman prajapati, Updated: 03 Aug, 2025 04:57 PM

director still unhappy even after  the kerala story  won two national awards

भारतीय सिनेमा के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों में से एक 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा हो गई है, जिसमें कई हिंदी फिल्मों और कलाकारों को उनके बेस्ट काम के लिए नेशनल अवॉर्ड दिया गया। इसमें द केरल स्टोरी के लिए बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड...

मुंबई. भारतीय सिनेमा के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों में से एक 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा हो गई है, जिसमें कई हिंदी फिल्मों और कलाकारों को उनके बेस्ट काम के लिए नेशनल अवॉर्ड दिया गया। इसमें द केरल स्टोरी के लिए बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड सुदिप्तो सेन को मिला और प्रशांतनु मोहापात्रा को बेस्ट सिनेमेटोग्राफी का अवॉर्ड मिला। हालांकि, इसके बावजूद भी फिल्म के डायरेक्टर सुदिप्तो सेन नाखुश दिखे।


सुदिप्तो सेन ने जताई नाराजगी


हाल ही में सुदिप्तो सेन ने एक बातचीत में कहा कि द केरल स्टोरी और ज्यादा नेशनल अवॉर्ड डिजर्व करती थी।

PunjabKesari

 

उन्होंने कहा, 'ये सरप्राइज था। मैं टेक्निकल अवॉर्ड की उम्मीद कर रहा था। मैं चाहता था कि मेरे टेक्निशियन के काम को पहचान मिले। जब रिलीज के 2 साल बाद भी फिल्म इतनी बड़ी हिट हो, जिसकी इतनी बात हो तो वो निश्चित रूप से टेक्निकली अच्छी होती है। इसीलिए मैं टेक्निशियन के लिए अवॉर्ड चाहता था। मेरे DOP को मिला लेकिन मैं चाहता था कि मेरे राइटर, मेकअप आर्टिस्ट और मेरी एक्ट्रेस अदा शर्मा को भी अवॉर्ड मिले, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। ये थोड़ा दुखद था।'

 


उन्होंने आगे कहा, 'लेकिन आखिर में जब आप 20-25 साल स्ट्रगल करते हैं और फिर आपको देश का टॉप अवॉर्ड मिलता है तो ये सम्मान की बात है। मैं 25 साल से मुंबई में रह रहा हूं, लेकिन मुझे बॉलीवुड में घर जैसा फील नहीं हुआ। मुंबई फिल्म इंडस्ट्री जिस जॉनर में सिनेमा बनाती है मैं उससे बिलॉन्ग नहीं करता हूं। मैं यहां आउटसाइडर हूं। लोग मुझे मुश्किल से जानते हैं, लेकिन मेरे लिए मेरी ऑडियंस का वेलिडशन ही मायने रखता है।'

बता दें, फिल्म द केरल स्टोरी साल 2023 में रिलीज हुई थी, जिसे दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया था। फिल्म ने 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी।  

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!