'शाहरुख संग नेशनल अवॉर्ड शेयर करना..गदगद हुए विक्रांत मैसी, कहां-'20 साल के लड़के का सपना सच हो गया'

Edited By Smita Sharma, Updated: 02 Aug, 2025 11:31 AM

vikrant massey on his national film award win

बाॅलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी इस समय सातवें आसमान पर हैं। हो भी क्यों ना आखिर उन्हें नेशनल अवाॅर्ड जो मिला है। ये अवॉर्ड उन्होंने शाहरुख खान के साथ शेयर किया है, क्योंकि 71वें नेशनल अवॉर्ड में इस कैटेगरी में दो एक्टर्स को ये पुरस्कार दिया गया है।...

मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी इस समय सातवें आसमान पर हैं। हो भी क्यों ना आखिर उन्हें नेशनल अवाॅर्ड जो मिला है। ये अवॉर्ड उन्होंने शाहरुख खान के साथ शेयर किया है, क्योंकि 71वें नेशनल अवॉर्ड में इस कैटेगरी में दो एक्टर्स को ये पुरस्कार दिया गया है। शाहरुख को उनके 35 साल के करियर में पहला राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है। उन्होंने 'जवान' फिल्म के लिए ये अवॉर्ड जीता है। खैर। विक्रांत ने अवॉर्ड जीतने के बाद सभी को धन्यवाद किया और कहा कि 20 साल के लड़के का सपना सच हो गया है।

PunjabKesari


विक्रांत मैसी ने कहा- 'मैं माननीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, NFDC और 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के सभी सम्मानित निर्णायक मंडल सदस्यों को धन्यवाद देना चाहता हूं क्योंकि उन्होंने मेरी एक्टिंग को इस सम्मान के योग्य समझा। मैं विधु विनोद चोपड़ा को भी धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने मुझे ये मौका दिया।'

PunjabKesari

उन्होंने आगे कहा- 'अगर मैं ऐसा कहूं तो 20 साल के लड़के का सपना सच हो गया है। मैं दर्शकों को मेरी एक्टिंग को सम्मान देने और इतने प्यार से इस फिल्म की सिफारिश करने के लिए हमेशा आभारी रहूंगा।शाहरुख खान जैसे दिग्गज के साथ अपना पहला नेशनल अवॉर्ड शेयर करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।'

 

PunjabKesari


'12वीं फेल' की बात करें तो इसके डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और राइटर विधु विनोद चोपड़ा हैं। फिल्म IPS ऑफिसर मनोज कुमार शर्मा की जिंदगी पर आधारित है। इसमें दिखाया गया है कि कैसे संघर्ष करते हुए उन्होंने ये मुकाम हासिल किया। फिल्म में विक्रांत के अलावा मेधा शंकर, अनंत जोशी, अंशुमान पुष्कर और प्रियांशु चटर्जी नजर आए थे।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!