Bollywood Top News: होटल में मृत पाए गए मलयालम फिल्म एक्टर, 'द केरल स्टोरी' को मिला नेशनल अवॉर्ड तो बिफरे CM विजयन

Edited By Smita Sharma, Updated: 02 Aug, 2025 03:31 PM

malayalam actor dead to cm vijayan furious after kerala story got national award

मनोरंजन जगत में अगस्त महीने का दूसरा दिन कई बड़ी खबरें लेकर आया। जहां एक तरफ मशहूर एक्टर होटल में मृत मिले। वह फिल्म की शूटिंग के लिए कोच्चि पहुंचे थे। वहीं दूसरी तरफ  71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में 'द केरल स्टोरी' ने बेस्ट डायरेक्टर और बेस्ट...


मुंबई: मनोरंजन जगत में अगस्त महीने का दूसरा दिन कई बड़ी खबरें लेकर आया। जहां एक तरफ मशहूर एक्टर होटल में मृत मिले। वह फिल्म की शूटिंग के लिए कोच्चि पहुंचे थे। वहीं दूसरी तरफ  71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में 'द केरल स्टोरी' ने बेस्ट डायरेक्टर और बेस्ट सिनेमैटोग्राफी का अवॉर्ड जीता। हालांकि, इस फैसले से केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन निराश हैं। उन्होंने इस फैसले की आलोचना भी की है। आइए डालते हैं मनोरंजन जगत की खबरों पर एक नजर...

होटल में मृत मिले 51 साल के मशहूर एक्टर,फिल्म की शूटिंग के लिए पहुंचे थे कोच्चि
 

मलयालम फिल्म एक्टर और मिमिक्री स्टार कलाभवन नवास अब हमारे बीच नहीं रहे। कलाभवन नवास शुक्रवार शाम को कोच्चि के चोत्तानिक्करा में एक होटल में मृत पाए गए। एक रिपोर्ट के मुताबिकयह घटना तब सामने आई जब होटल के स्टाफ ने जहां 51 साल के एक्टर कलाभवन फिल्म की शूटिंग के लिए ठहरे हुए थे अधिकारियों को सूचित किया। कलाभवन को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस के मुताबिक उन्हें संदेह है कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा।

'द केरल स्टोरी' को मिला नेशनल अवॉर्ड तो बिफरे CM विजयन, जूरी को खूब कोसा

नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय मीडिया केंद्र में  1 अगस्त 2025 की शाम 6 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई थी जहां सभी प्रमुख श्रेणियों के विजेताओं के नाम की घोषणा की गई। 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में 'द केरल स्टोरी' ने बेस्ट डायरेक्टर और बेस्ट सिनेमैटोग्राफी का अवॉर्ड जीता। हालांकि, इस फैसले से केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन निराश हैं। उन्होंने इस फैसले की आलोचना भी की है।

 

30 साल के करियर में जीता पहला नेशनल अवॉर्ड तो खुशी से झूमीं रानी मुखर्जी, बोलीं-'ये दुनिया की सभी मांओं को समर्पित'

  दिल्ली में शुक्रवार को 71वें नेशनल अवॉर्ड्स का ऐलान हुआ। शाहरुख खान और विक्रांत मैसी संयुक्त रूप से बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है। शाहरुख को फिल्म जवान और विक्रांत मैसी को '12th फेल' के लिए पुरस्कार मिला। शाहरुख का अपने 35 साल के करियल में पहला नेशनल अवार्ड है। शाहरुख के अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी ने भी अपने करियर का पहला नेशनल अवॉर्ड जीत लिया है।उन्हें साल 2023 में रिलीज हुई 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला है। इस जीत के बाद उनकी तरफ से आए बयान में कहा गया है कि वो अभिभूत हैं, भाग्यशाली हैं।   

'शाहरुख संग नेशनल अवॉर्ड शेयर करना..गदगद हुए विक्रांत मैसी, कहां-'20 साल के लड़के का सपना सच हो गया'

  बाॅलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी इस समय सातवें आसमान पर हैं। हो भी क्यों ना आखिर उन्हें नेशनल अवाॅर्ड जो मिला है। ये अवॉर्ड उन्होंने शाहरुख खान के साथ शेयर किया है, क्योंकि 71वें नेशनल अवॉर्ड में इस कैटेगरी में दो एक्टर्स को ये पुरस्कार दिया गया है। शाहरुख को उनके 35 साल के करियर में पहला राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है। उन्होंने 'जवान' फिल्म के लिए ये अवॉर्ड जीता है। खैर। विक्रांत ने अवॉर्ड जीतने के बाद सभी को धन्यवाद किया और कहा कि 20 साल के लड़के का सपना सच हो गया है। 

ICU में एडमिट पाक एक्ट्रेस Saba Qamar, शूटिंग के दौरान हो गईं थी बेहोश

पाकिस्तानी एक्ट्रेस सबा कमर की हेल्थ को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। एक्ट्रेस की अचानक तबीयत खराब हो गई है जिसके बाद उन्हें रावलपिंडी के हाॅस्पिटल में भर्ती कराया गया। पाक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया जाता है कि एक्ट्रेस एक फिल्म की शूटिंग कर रही थीं। इस दौरान अचानक ही वह बेहोश हो गईं। उनकी टीम ने मौके पर सबा कमर को अस्पताल में भर्ती कराया जिसके बाद उन्हें ICU में शिफ्ट किया गया था।  

धार्मिक सजा पूरी करने पति अरमान संग हरिद्वार पहुंचीं पायल मलिक,नाक रगड़-रगड़ कर रोते बिलखते मांगी माफी 

 हरियाणा के फेमस यूट्यूबर अरमान मलिक की पहली पत्नी और सोशल मीडिया सेंसेशन पायल मलिक इन दिनों विवादों में हैं। मां काली के रूप में एक वीडियो बनाने के बाद पायल पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा था। इसके बाद से ही पायल मलिक लगातार माफी मांग रही हैं और धार्मिक सेवा कर रही हैं।

 

'मैंने अपनी आंखों से वाकई कफन के पांच टुकड़े देखे', अम्मी को याद कर भर आईं सना खान की आंखें, बोलीं-'घर अब घर नहीं रहा' 

 

 'बिग बॉस 6' में नजर आ चुकीं सना खान के सिर से हाल ही में मां का साया उठा। अब मां के निधन के एक महीने बाद सना ने वीडियो शेयर कर बताया है कि वो उनसे आखिरी समय में क्या मांग रही थीं। सना ने कहा-'ये दुनिया मुसलमानों के लिए कैदखाना है, जो ईमान नहीं रखते वो उनके लिए जन्नत है।मां को गुजरे आज एक महीने हो गए और ऐसा लग रहा है कि कल ही हुआ था ये हादसा। जब मैं देखती हूं तो लगता है कि एक महीना कैसे गुजर गया और उससे ये एहसास होता है कि ऐसे ही एक दिन हमारी जिंदगी भी खत्म हो जाएगी।'

'द बंगाल फाइल्स':विवेक अग्‍न‍िहोत्री और पल्‍लवी जोशी के ख‍िलाफ FIR, ममता बनर्जी की पार्टी TMC ने लगाया सांप्रदायिक नफरत फैलाने का आरोप

डायरेक्‍टर विवेक अग्‍न‍िहोत्री कानूनी पचड़े में फंसते हुए दिख रहे हैं। पश्‍च‍िम बंगाल में उनके और उनकी एक्‍ट्रेस-प्रोड्यूसर पत्‍नी पल्‍लवी जोशी के ख‍िलाफ FIR दर्ज हुई है। यह मामला ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) की ओर से दर्ज करवाई गई है। 

क्योंकि सास भी कभी बहु थी:बरसों बाद टीवी पर कमबैक करेंगी मंदिरा बेदी! लौटेगी तुलसी की सौतन!

टीवी और फिल्म एक्‍ट्रेस मंदिरा बेदी बरसों बाद कमबैक कर सकती हैं। जी हां, नब्‍बे के दशक में दूरदर्शन के सीरिलय 'शांति' से हर घर में पहचान बनाने वालीं मंदिरा एकता कपूर के शो 'क्‍योंकि सास भी कभी बहू थी' रीबूट में नजर आ सकती हैं हालांकि मेकर्स या मंदिरा की ओर से अभी तक इस बारे में कोई घोषणा नहीं हुई है।

 

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!