Edited By suman prajapati, Updated: 07 Aug, 2025 11:50 AM

टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने कुछ दिनों पहले बताया था कि उनके घर में काम करने वाली महिला की बेटी और उसकी दोस्त मुंबई से लापता हो गई है। इतना ही नहीं, उनकी तलाश में एक्ट्रेस ने पुलिस के पास शिकायत भी दर्ज कराई थी, ताकि उनकी खोज हो सके। वहीं, हाल...
मुंबई. टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने कुछ दिनों पहले बताया था कि उनके घर में काम करने वाली महिला की बेटी और उसकी दोस्त मुंबई से लापता हो गई है। इतना ही नहीं, उनकी तलाश में एक्ट्रेस ने पुलिस के पास शिकायत भी दर्ज कराई थी, ताकि उनकी खोज हो सके। वहीं, हाल अंकिता ने इस मामले में अपडेट देते हुए बताया कि अब गुम हुईं दोनों लड़कियां सुरक्षित मिल गई हैं। एक्ट्रेस और उनके पति विक्की जैन ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए यह जानकारी दी है।
अंकिता और विक्की ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर बताया कि बच्चियां सही सलामत मिल गई हैं। हमें ये बताते हुए खुशी और सुकून है कि नेहा और सलोनी सुरक्षित हैं। मुंबई पुलिस का तहे दिल से शुक्रिया। इतनी तेजी और लगन से काम करने के लिए आप बेस्ट हैं। साथ ही उस हर मुंबई के व्यक्ति का धन्यवाद, जिन्होंने हमारी पोस्ट को शेयर किया और साथ दिया। आपकी दुआ और मदद ने ही सब बदला है।’
बता दें, इससे पहले अंकिता लोखंडे ने पोस्ट शेयर करते हुए बताया था कि हमारी हाउस हेल्पर कांता की बेटी सलोनी और बेटी की सहेली नेहा 31 जुलाई से लापता हैं। आखिरी बार उन्हें वकोला इलाके में देखा गया था। मालवणी पुलिस में भी एफआईआर दर्ज करा दिया गया है। अगर कोई भी इन बच्चियों को देखता है तो तुरंत पुलिस को सूचित कर दें।
वर्कफ्रंट पर अंकिता
काम की बात करें तो अंकिता लोखंडे को आखिरी बार कुकिंग कॉम्पिटिशन पर आधारित कॉमेडी शो, लाफ्टर शेफ्स - अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट में देखा गया था।