अनुराग कश्यप ने निशानची को बताया फुल-ऑन सलीम-जावेद स्टाइल फिल्म

Edited By Jyotsna Rawat, Updated: 28 Aug, 2025 05:44 PM

anurag kashyap called nishanachi a full on salim javed style film

अमेजन MGM स्टूडियोज इंडिया की निशानची इस साल की सबसे ज्यादा इंतेजार की जाने वाली फिल्मों में से एक है।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। अमेजन MGM स्टूडियोज इंडिया की निशानची इस साल की सबसे ज्यादा इंतेज़ार की जाने वाली फिल्मों में से एक है। अपने रिलीज से पहले ही यह फिल्म दर्शकों के बीच उत्साह बढ़ा चुकी है। इस फिल्म में दर्शकों को ऐश्वर्य ठाकरे और वेदिका पिंटो की नई जोड़ी की केमिस्ट्री देखने मिलने वाली है। गैंग्स ऑफ वासेपुर जैसी आइकॉनिक फिल्म देने वाले जाने माने फिल्म मेकर अनुराग कश्यप, निशानची से कहानी कहने के अपने खास अंदाज को फिर से पेश करने वाले हैं। इस तरह से यह फिल्म एक और जबरदस्त क्राइम की कहानी होने वाली है। हाल ही में एक बातचीत में, कश्यप से जब पूछा गया कि कैसे वासेपुर ने सलीम-जावेद की क्लासिक ‘70s-‘80s सिनेमा के रंगों को अपने ड्रामा और स्टेजिंग में दर्शाया, साथ ही उन्होंने क्यों अब तक अपने करियर में कभी पूरी तरह से कमर्शियल फिल्म नहीं बनाई है।

अनुराग ने बताया कि कैसी निशानची ऐसी ही एक फिल्म है। उन्होंने कहा, “यही है वो। मैं इसे अपनी फुल ऑन सलीम-जावेद जोन वाली फिल्म कहता हूँ, क्योंकि इसमें सब कुछ है: उस तरह का हीरो, ड्रामा, और सबसे जरूरी, वह पूरा नतीजा जो फिल्म को पूरा बनाता है। आखिरकार, एक फिल्म को वही नतीजा देना ही होगा।”

अनुराग ने अपनी क्लासिक फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर और आने वाली फिल्म निशानची के बीच के फर्क पर भी रोशनी डाली है। इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “वासेपुर और निशानची दो बिल्कुल अलग दुनिया में सेट दो बिल्कुल अलग फिल्में हैं। निशानची कुछ ऐसा है जो सच में मेरे अंदर से आया है।”

इसे एक पूरा एंटरटेनर बनाते हुए हाल ही में रिलीज हुआ निशानची का टीजर एक परफेक्ट क्राइम ड्रामा का वादा करता है, जिसमें थ्रिल, एक्शन, रोमांस और हाई-वोल्टेज ड्रामा का पूरा तड़का देखने मिलने वाला है। ऐश्वर्य ठाकरे का सबसे ज्यादा इंतेज़ार किया जाने वाला डेब्यू और वेदिका पिंटो के साथ उनकी केमिस्ट्री पहले से ही सुर्खियों में हैं। वहीं दूसरी तरफ फिल्म का गाना “नींद भी तेरी” फैन्स के बीच ट्रेंड कर रहा है, जिससे साफ है कि इस नई जोड़ी को खूब पसंद किया जा रहा है।

अनुराग कश्यप के निर्देशन में बनी निशानची का प्रोडक्शन अजय राय और रंजन सिंह ने जार पिक्चर्स के बैनर तले फ्लिप फिल्म्स के साथ किया है। फिल्म की कहानी प्रसून मिश्रा, रंजन चंदेल और अनुराग कश्यप ने मिलकर लिखी है। ये फिल्म एक जबरदस्त सिनेमाई अनुभव देने का वादा करती है, जिसमें दो भाइयों की उलझी हुई कहानी दिखाई गई है। दोनों अलग-अलग रास्तों पर चलते हैं और उनकी पसंद-नापसंद ही उनके भविष्य को तय करती है। फिल्म में नए कलाकार ऐश्वर्य ठाकरे पहली बार स्क्रीन पर नज़र आएंगे और वो भी डबल रोल में, जो काफी दमदार और जोशीला है। उनके साथ वेदीका पिंटो, मोनिका पंवार, मोहम्मद ज़ीशान अय्यूब और कुमुद मिश्रा अहम किरदारों में दिखाई देंगे। निशानची पूरे देश के सिनेमाघरों में 19 सितंबर को रिलीज होगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!