Edited By suman prajapati, Updated: 19 Aug, 2025 01:11 PM

पंजाब की चहेती एक्ट्रेस और बिग बॉस फेम शहनाज गिल अब अभिनय के साथ-साथ फिल्म निर्माण में भी कदम रख चुकी हैं। उनकी पहली पंजाबी फिल्म 'इक कुड़ी' जल्द ही बड़े पर्दे पर आने वाली है और इसके साथ ही शहनाज बतौर प्रोड्यूसर अपनी नई पारी की शुरुआत करने जा रही...
मुंबई. पंजाब की चहेती एक्ट्रेस और बिग बॉस फेम शहनाज गिल अब अभिनय के साथ-साथ फिल्म निर्माण में भी कदम रख चुकी हैं। उनकी पहली पंजाबी फिल्म 'इक कुड़ी' जल्द ही बड़े पर्दे पर आने वाली है और इसके साथ ही शहनाज बतौर प्रोड्यूसर अपनी नई पारी की शुरुआत करने जा रही हैं। फिल्म से जुड़ा हालिया गाना रिलीज होते ही इंटरनेट पर वायरल हो गया है, जिसमें शहनाज रैप किंग यो यो हनी सिंह के साथ नजर आ रही हैं और उनका नया लुक और ग्लैमर सबको इम्प्रेस कर रहा है।
हनी सिंह के साथ दिखी हॉट केमिस्ट्री
18 अगस्त को रिलीज हुए गाने "व्हेन एंड व्हेयर" में शहनाज और हनी सिंह की हॉट केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। जहां हनी सिंह हमेशा की तरह अपने सिग्नेचर स्वैग में नजर आते हैं, वहीं शहनाज का जमैका-इंस्पायर्ड ग्लैमरस लुक पहली बार दर्शकों के सामने आया है।
इस गाने को लेकर शहनाज ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा: "इक कुड़ी – ये डांस अब आपका है। जितनी हो सके उतनी रील्स बनाइए और मुझे टैग करिए। हमारी फिल्म 'इक कुड़ी' 19 सितंबर को रिलीज हो रही है!"

गाने के रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर शहनाज के लिए तारीफों की बाढ़ आ गई है। एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा- "शहनाज, तुमने तो आग लगा दी! तुम्हारा लुक और मूव्स – सब कुछ सुपरहॉट है। इक कुड़ी सच में ऑन फायर है!"

दूसरे ने कहा-"यह सिर्फ गाना नहीं है, यह आपका स्टाइल स्टेटमेंट है। आपने एक बार फिर साबित किया कि आप हर अंदाज में छा सकती हैं!" कई फैंस ने उनकी ब्लैक ड्रेस और बोल्ड स्टाइल की फोटो डिमांड करते हुए कहा, "लावा जैसी लग रही हो!"

शहनाज गिल की अपकमिंग फिल्म 'इक कुड़ी' की बात करें तो यह एक महिला केंद्रित सामाजिक ड्रामा है, जो एक युवा लड़की की कहानी बताती है। यह लड़की शादी, पारिवारिक जिम्मेदारियों और सामाजिक दबावों के बीच अपनी पहचान और स्वतंत्रता की तलाश में जुटी है। फिल्म का निर्देशन अमरजीत सिंह सरोन ने किया है। पहले ये फिल्म 13 जून 2025 को रिलीज होने वाली थी। लेकिन मेकर्स ने इसे प्री-पोन कर दिया है और अब 'इक कुड़ी' 19 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।