‘कभी खुशी कभी ग़म’ की 'छोटी पू' मालविका राज का हुआ ड्रीमी बेबी शॉवर, शिमरी सिल्वर मिनी ड्रेस में पति संग फ्लॉन्ट किया बेबी बंप

Edited By suman prajapati, Updated: 21 Jul, 2025 04:45 PM

kabhi khushi kabhie gham poo aka malvika raj dreamy baby shower

2001 की सुपरहिट फिल्म ‘कभी खुशी कभी ग़म’ में करीना कपूर की बचपन की भूमिका निभाने वाली मालविका राज अब जल्द ही मां बनने वाली हैं। उन्होंने मई 2025 में सोशल मीडिया के ज़रिए प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी। तब से लेकर अब तक वह लगातार अपनी प्रेग्नेंसी...

मुंबई: 2001 की सुपरहिट फिल्म ‘कभी खुशी कभी ग़म’ में करीना कपूर की बचपन की भूमिका निभाने वाली मालविका राज अब जल्द ही मां बनने वाली हैं। उन्होंने मई 2025 में सोशल मीडिया के ज़रिए प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी। तब से लेकर अब तक वह लगातार अपनी प्रेग्नेंसी जर्नी की झलक इंस्टाग्राम पर शेयर कर रही हैं। हाल ही में उनका ‘मैरी पॉपिन्स’ थीम बेस्ड बेबी शॉवर हुआ, जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

SnapInsta
 
सोमवार को मालविका राज ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर बेबी शॉवर की कई तस्वीरें शेयर कीं। इन तस्वीरों में वह एक शिमरी सिल्वर मिनी ड्रेस में अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नज़र आ रही हैं। इस दौरान उनके चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो में साफ देखने को मिल रहा है। पहली तस्वीर में उन्होंने अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट किया, वहीं दूसरी तस्वीर में वह अपने पति प्रणव बग्गा के साथ पोज देती दिखीं। इस इवेंट की खास बात इसका पेस्टल-थीम डेकोर था, जो तस्वीरों में चार चांद लगा रहा था।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Malvika Raaj Bagga (@malvikaraaj)

अपनी पोस्ट में मालविका ने  लिखा- “हमारा बेबी शॉवर मैरी पॉपिन्स थीम पर था। हवा में जादू था, मेरी ड्रेस पर चमक थी और हर जगह प्यार फैला हुआ था।” 

SnapInsta

 

 केक कटिंग और दोस्तों संग जश्न
शेयर की गई तस्वीरों में मालविका और प्रणव केक काटते हुए भी नजर आ रहे हैं। दोनों की आंखों में आने वाले नन्हें मेहमान को लेकर खुशी और उत्साह साफ झलक रहा है। इस खास मौके पर मालविका के करीबी दोस्त भी मौजूद रहे, जिनमें एक्ट्रेस और डांसर नताशा स्टेनकोविक भी शामिल थीं। नताशा इस फंक्शन में पीच कलर की मिडी ड्रेस में बेहद खूबसूरत लगीं।  

PunjabKesari


बता दें, मालविका ने अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा मई में कुछ बेहद खास तस्वीरों के साथ की थी। उन्होंने और उनके पति प्रणव बग्गा ने कस्टमाइज़्ड कैप्स पहन रखी थीं जिन पर ‘Mom’ और ‘Dad’ लिखा हुआ था। 

PunjabKesari

कौन हैं मालविका राज?
मलविका राज बग्गा एक इंडियन एक्ट्रेस और मॉडल हैं, जिन्हें फिल्म ‘कभी खुशी कभी ग़म’ में यंग पू (करीना कपूर के बचपन का किरदार) के रूप में सबसे पहले पहचाना गया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!