Edited By Smita Sharma, Updated: 17 Jul, 2025 11:58 AM

सीनियर पाकिस्तानी जर्नलिस्ट और टीवी एंकर जैस्मिन मंजूर ने पब्लिकली अपने एक्स हसबैंड पर घरेलू हिंसा के आरोप लगाए हैं। उन्होंने अपने चेहरे पर आई इंजरी दिखाते हुए ये इल्जाम लगाया हालांकि, उन्होंने एक्स हसबैंड का नाम नहीं लिया।
मुंबई: सीनियर पाकिस्तानी जर्नलिस्ट और टीवी एंकर जैस्मिन मंजूर ने पब्लिकली अपने एक्स हसबैंड पर घरेलू हिंसा के आरोप लगाए हैं। उन्होंने अपने चेहरे पर आई इंजरी दिखाते हुए ये इल्जाम लगाया हालांकि, उन्होंने एक्स हसबैंड का नाम नहीं लिया।
फोटोज शेयर करते हुए उन्होंने लिखा-'ये मैं हूं. हां, ये मेरी स्टोरी है और मेरी जिंदगी एक हिंसक मर्द ने बर्बाद कर दी। मैंने अपना न्याय अल्लाह पर छोड़ दिया है।'

दूसरे फोटोज के कैप्शन में उन्होंने लिखा- 'ये किसी के भी साथ हो सकता है और कोई भी सुरक्षित नहीं है, यहां तक कि आपके घर में भी।सबसे खतरनाक लोग वे हैं जिन पर आप आंख बंद करके भरोसा करते हैं।'

वहीं दूसरी पोस्ट में उन्होंने लिखा- 'नफरत करने वाले हमेशा रहेंगे। उन्हें ब्लेम मत करो। ये जिंदगी में उनका फेलियर है। मेरे पास 50 और तस्वीरें हैं। ये मैं हूं और ये मेरे एक्स हसबैंड ने मुझे गिफ्ट दिया है।'जैस्मिन मंजूर की इन पोस्ट के बाद यूजर्स उनके सपोर्ट में आ गए हैं।