Edited By suman prajapati, Updated: 07 Aug, 2025 03:03 PM

. टीवी का सबसे बड़ा और चर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ अब एक बार फिर से दर्शकों के बीच आने को तैयार है। हाल ही में इस सीज़न का ट्रेलर आधिकारिक रूप से रिलीज़ कर दिया गया है। ट्रेलर को JioCinema (जियोहॉटस्टार) और कलर्स टीवी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स...
मुंबई. टीवी का सबसे बड़ा और चर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ अब एक बार फिर से दर्शकों के बीच आने को तैयार है। हाल ही में इस सीज़न का ट्रेलर आधिकारिक रूप से रिलीज़ कर दिया गया है। ट्रेलर को JioCinema (जियोहॉटस्टार) और कलर्स टीवी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किया गया है और रिलीज़ के साथ ही इसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है।
सलमान खान का पावरफुल अंदाज़
सलमान खान एक बार फिर दमदार अंदाज़ में ट्रेलर में नज़र आ रहे हैं। इस बार के सीज़न को लेकर ट्रेलर में एक खास थीम का जिक्र किया गया है – “ड्रामा नहीं, डेमोक्रेसी होगी!”
यह लाइन ही दर्शकों के बीच उत्सुकता का कारण बन गई है। ट्रेलर में कुछ झलकियों ने ये साफ कर दिया कि इस बार शो में न सिर्फ एंटरटेनमेंट होगा, बल्कि नया एक्सपेरिमेंट भी देखने को मिलेगा।
कब और कहां देखें शो?
बिग बॉस 19, 24 अगस्त 2025 से ऑन एयर होगा होगा। शो को दर्शक JioCinema ऐप/वेबसाइट और कलर्स टीवी पर देख पाएंगे।